28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में बड़ा सड़क हादसा, बीएमपी-4 महिला बटालियन से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, कई घायल

चैनपुरा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. लखीसराय जिले के मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के समीप बीएमपी-4 महिला जवान से भरी बस को ट्रक ने पीछे जबरदस्त टक्कर मार दी है. इस हादसे में दर्जनों महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं हैं.

लखीसराय. चैनपुरा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. लखीसराय जिले के मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के समीप बीएमपी-4 महिला जवान से भरी बस को ट्रक ने पीछे जबरदस्त टक्कर मार दी है. इस हादसे में दर्जनों महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इधर, सूचना मिलते पुलिस स्थानीय मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है.

दू इंच आगे जाती बस तो हो जाता बड़ा हादसा

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चालक पुलिसकर्मी अरविंद कुमार ने बताया कि हम अपने टीम के साथ जमालपुर से ट्रेनिंग कर वापस डुमरांव लौट रहे थे. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के पास अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. भगवान का शुक्र है कि हमारा वाहन महज 2 इंच गड्ढे में पलटते से बच गया. अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. चालक ने कहा कि टक्कर के बाद बस पूरी तरह अनियंत्रित हो गयी थी, लेकिन हम सब सुरक्षित बच गये.

ट्रक चालक फरार

वहीं महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि हमलोगों जमालपुर से ट्रेनिंग पूरी कर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि सवार अधिकतर सहकर्मी चोटिल हुए हैं. वहीं मौके से ट्रक चालक अपना वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. जिसकी लिखित शिकायत थाने को दे दी गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को हल्की और गंभीर चोट है, लेकिन किसी की हालत चिंताजनक नहीं है. सभी खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें