20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मधेपुरा में स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, दादी-पोते की मौत, 6 जख्मी हायर सेंटर रेफर

मधेपुरा में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी है. मृतक आपस में दादी-पोता हैं. वहीं लोगों को रौंदने के बाद स्कॉर्पियो 15 फीट दूर जा गिरा. करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें रेफर किया गया है.

Bihar News: मधेपुरा में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. चौसा प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान की ये घटना है. जहां मंगलवार को लौआलगान पंचमुखी चौक के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कई लोगों को रौंद दिया. स्कार्पियो सड़क से 15 फीट दूर जाकर बगल खाई में जाकर गिरी. उसमें चालक व अन्य लोग सवार थे. वहीं इस घटना में एक महिला व उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में जख्मी छह लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को भागलपुर रेफर कर दिया है.

शादी में शामिल होने आए थे सभी लोग

सभी लोग लौआलगान पूर्वी वार्ड नंबर तीन निवासी चलितर साह के बेटे की शादी में शामिल होने आया थे. चलितर साह का घर एसएच 58 के बगल में होने के कारण लोग ऑटो पकड़ने पंचमुखी चौक लौआलगान जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. इसके बाद स्कॉर्पियो ने वहां खड़ी एक ऑटो में टक्कर मारी, जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया.

मृतक व जख्मी का परिचय

इस घटना में आलमनगर प्रखंड के पथरा टोल बजराहा निवासी प्रकाश गुप्ता की पत्नी गीता देवी (50), पोता प्रियांशु कुमार (10) की मौत हो गयी. वहीं लौआलगान के राजेश कुमार (30), कुमोद राय (30), पवन यादव (30), आलमनगर बजरहा की लक्ष्मी देवी (60), खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड निवासी गुलशन गुप्ता की पुत्री स्वीटी कुमारी (13) व सहरसा जिले के सोहा शाहपुर निवासी रूबी देवी (35) जख्मी हो गयी. सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा से मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया.

Also Read: Bihar: अपहरण के 19 घंटे बाद राजद नेता सुनील राय सकुशल बरामद, अपराधियों की स्कॉर्पियो पकड़ायी, एक गिरफ्तार
शादी की खुशियां मातम में बदली

शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. जिस परिवार में शादी की रौनक बढ़ाने उसके सगे-संबंधी आये थे, उन्हें क्या पता था कि वे मौत के साये में सदा के लिए सो जायेंगे. जब विदा हो रहे रिस्तेदारों को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. लौआलगान पूर्वी वार्ड नंबर तीन निवासी चलितर साह रो-रोकर बता रहे थे. उसने क्या गलत कर दिया कि उसके रिश्तेदार काल के गाल में समा गये. बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं, उसने क्या गलती की थी, जो मासूम की जान ले ली. परिजनों के रोने-धोने की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें