मधेपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में दो बच्चों समेत चार की मौत, एक दर्जन घायल

मधेपुरा में चौसा-उदाकिशनगंज मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. एक तरफ से ऑटो पर 10 लोग सवार हो के गंगा स्नान के लिए महादेवपुर घाट जा रहे थे. दूसरी ओर स्कार्पियो पर सवार 12 लोग बाबाधाम से जल चढ़ा लौट रहे थे.

By Anand Shekhar | August 29, 2023 7:31 PM

बिहार के मधेपुरा जिला में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां स्कॉर्पियो व ऑटो की भीषण टक्कर में दो बच्चे सहित चार व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि लगभग दर्जन भर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एसएच 58 पर चौसा-उदाकिशनगंज मार्ग पर कलासन के समीप हुए इस हादसे में ऑटो पर सवार दो बच्चे की तत्काल मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से सड़क हादसे में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. इलाज के दौरान ही दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया.

तेज रफ्तार की वजह से हुई ऑटो और स्कॉर्पिओ में टक्कर

जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के राजपुर गांव से ऑटो पर सवार हो कर सभी लोग गंगा स्नान के लिए भागलपुर जिले के महादेवपुर घाट जा रहे थे, जबकि दूसरी ओर स्कॉर्पियो से सुपौल जिले के गणपतगंज के 12 लोग सवार हो बाबाधाम से जल चढ़ा सिंहेश्वर स्थान में जलार्पण को लौट रहे थे. ऑटो और स्कॉर्पियो दोनों ही गाड़ियां तेज गति में थी. कलासन के समीप दोनों में टक्कर हो गयी. इस हादसे में मरने वाले सभी लोग पिपरा थाना क्षेत्र के भुराराही गांव के रहने वाले थे. वहीं घायल हुए सभी लोग भुराराही गांव के अलावा राघोपुर थाना क्षेत्र कर धरहरा पंचायत के रहने वाले हैं.

हादसे में मृत व घायलों की जानकारी

इस हादसे में ऑटो पर सवार पिंटू सादा की पुत्री साक्षी कुमारी ( 09 माह ) व पुत्र राजबीर कुमार ( 2 वर्ष ) ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सीएचसी में इलाज के दौरान सुकनी देवी ( 25 वर्ष ) व श्यामा देवी ( 30 वर्ष ) की मौत हो गयी. वहीं जबकि ऑटो सवार सिंटू कुमार ( 20 वर्ष ), मंजू देवी ( 30 वर्ष ), उसकी पुत्री राधा कुमारी ( 07 वर्ष ), ऑटो चालक जगन्नाथ कुमार (28 वर्ष), सीता देवी (35 वर्ष ), भूटरी देवी ( 30 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल है. इधर, स्कॉर्पियो पर सवार गणपतगंज निवासी उमेश पोद्दार की पत्नी द्रोपदी देवी ( 35 वर्ष ), उमेश राय की पत्नी चंडी देवी ( 33 वर्ष ), दुर्गेश नंदिनी की पत्नी दामिनी देवी ( 36 वर्ष ) व गंगाधर पाठक ( 65 वर्ष ) सीएचसी में भर्ती हो इलाजरत है.

मृतक के परिजनों में छाया मातम

घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है. वहीं घटना में मृतक सहित घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. एक साथ चार लोगों क मौत की सूचना मिलते ही भुराराही गांव में मातम पसर गया है. परिजनों में कोहराम मच गया है. हर कोई इस हादसे मर्माहत दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version