Bihar: मोतिहारी में ऑटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, शिवचर्चा सुनने गये आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत
बिहार के मोतिहारी में एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. बालू लदा ट्रक एक ऑटो पर पलट गया. उस ऑटो में शिवचर्चा सुनने आए लोग सवार थे.
बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. मृतकों में महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. हादसा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी स्थान के पास हुआ है.
जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार होकर कुछ लोग तेतरिया से बैरिया देवी स्थान आ रहे थे. यहां शिवचर्चा में हिस्सा लेने सभी पहुंचे थे. इसी बीच बालू लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया. करीब 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. हालाकि अभी पुष्टि नहीं की गयी है. घटनास्थल और अस्पताल में लोगों की भीड़ है.
बताया जा रहा है कि वाहन मोड़ने के क्रम में ये हादसा हुआ है. अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उखड़ गये. खबर लिखे जाने तक तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. हादसा होते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. आनन-फानन में लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश शुरू की गयी.
Also Read: मिशन 2024: भाजपा को हराने 100 से अधिक सीटों पर खेला करने की तैयारी, 4 राज्यों का जानें सियासी समीकरण
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहीं रेस्क्यू के लिए 4 क्रेन को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद अंदर फंसे लोगों को निकालने की कवायद शुरू की गयी. क्रेन की मदद से मलवा निकाला गया. खबर लिखे जाने तक करीब आधा दर्जन लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है.
मलवा के अंदर दबे लोगों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ तो कई महिलाएं और बच्चों के शव ही निकल रहे थे. कुछ लोगों की सांसे चल रही थी जिन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. वहीं लोगों की भीड़ घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगहों पर उमड़ी हुइ है.