मुंगेर में फिर एकबार सड़क हादसे की घटना में महिला की मौत हो गयी. घटना बरियारपुर सुल्तानगंज एन एच 80 का है. जब कल्याणपुर के पास एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में 5 लोग जख्मी हो गये हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुंगेर के कल्याणपुर के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतका की पहचान 60 वर्षीय विभा झा के रुप में हुई है. जो अपने परिजनों के साथ देवघर की ओर जा रही थी. सुल्तानगंज की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी जिससे बचने के चक्कर में कार चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये.
कार में सवार विभा झा की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं मृतका के पति देवेंद्र कुमार झा इस घटना में घायल हो गए. उनके साथ मनमोहन झा, नवीन झा, मीना देवी व कल्पना झा भी घायल हैं.पांचों घायल लोगों का प्राथमिक उपचार निजी नर्सिंग होम में करवाया गया.
Also Read: बिहार उपचुनाव: मोकामा में भूमिहार समेत इन जातियों के वोट से बनेगा या बिगड़ेगा खेल, समझिये गणित…
मुंगेर की सड़कों पर अनियंत्रित वाहनों ने तीन दिनों के भीतर पांच लोगों को रौंद डाला, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. अनियंत्रित वाहन चालकों के इस करतूत से मुंगेर की सड़कें लाल हो गयीं.
मंगलवार को हवेली खड़गपुर- जमुई मुख्य मार्ग बनहरा चौक के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक और उस पर सवार लोग फुटबॉल की तरह काफी ऊपर तक उछल कर गिरे. इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
Posted By: Thakur Shaktilochan