नालंदा में भीषण सड़क हादसा, कार और दो बाइक में सीधी टक्कर, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर
Nalanda Road Accident: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस सड़क हादसा में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.
नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं तीनों मृतकों का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दो मृतकों की पहचान गंगा बिगहा गांव निवासी राजकुमार के पुत्र मोनू कुमार (18 वर्ष) और विनोद प्रसाद के पुत्र विक्रम कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के तुंगी गांव के पास दो बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गयी. तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी है. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
कार सवार तीन लोग जख्मी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार सवार नवादा से अपनी बेटी और नाती के साथ नालंदा के अस्थावां जा रहे थे. दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी मोड़ के पास दो बाइक चालक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार में फंसी बेटी और नाती को निकाला. वहीं, बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद बाइक सवार तीनों युवक सड़क के नीचे गिर गये थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. तीन लोग जख्मी हैं. तीनों की पहचान कर परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.
Also Read: मधुबनी में भंडारा खाने से 25 लोग बीमार, गंभीर हालत में कराया गया सदर अस्पताल में भर्ती
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के आदर्श पंचायत भुतहाखार के उपसरपंच बलबा गांव निवासी रवि कुमार के छोटे भाई 30 वर्षीय राजीव कुमार की मौत बुधवार की देर रात सड़क हादसे में पटना दीदारगंज के पास हो गयी. इधर उपसरपंच के छोटे भाई के मौत की खबर मिलते ही पूरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गया. उपसरपंच रवि कुमार के छोटे भाई राजीव कुमार बुधवार के रात्रि करीब आठ बजे बाइक से पटना जा रहे थे कि पटना के दीदारगंज पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही राजीव कुमार की मौत हो गयी.