Road accident in Nalanda: नालंदा में सड़क हादसे में दो की मौत, पढ़िए पूरा मामला…
राजगीर के नवनिर्मित टोल टैक्स के पास सड़क हादसे में छह लोग जख्मी हो गए. दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
बिहार के राजगीर में रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि राजगीर से शब-ए-बारात की इबादत कर दो बाइक पर सवार होकर छह युवक लौट रहे थे. इसी क्रम में यह घटना हुई. हादसे में चार लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है. जख्मी चारों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना बिहारशरीफ से राजगीर के नवनिर्मित टोल टैक्स के पास हुई है. घटनास्थल के पास 112 की पुलिस टीम थी. जोरदार आवाज सुनकर पुलिस पहुंची. सभी युवकों को सदर अस्पताल लाया गया.
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान बिहारशरीफ के 19 वर्षीय मोहम्मद अनस फैजल और बिहारशरीफ के ही बनौलिया निवासी असद आलम के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
दो बाइक पर छह लोग सवार थे
दो बाइक पर छह लोग सवार होकर जा रहे थे. इसी क्रम में आगे चलने वाली बाइक किसी अन्य वाहन से टक्करा गई. इसके बाद पीछे वाली बाइक भी आगे चल रही बाइक से टक्करा गई. जिससे यह घटना घटित हो गई. सभी युवक शब-ए-बारात की इबादत के लिए राजगीर गए थे. राजगीर से लौटने के दौरान हादसा हुआ है. सदर अस्पताल में परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे. लेकिन बाद में कराया गया.