नवगछिया में सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मां-बेटी को कुचला, मौके पर मौत

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक मां और उसके नवजात बच्ची को कुचल दिया है. जिसमें दोनों की मौत हो गयी. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 7:42 PM

नवगछिया. बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक मां और उसके नवजात बच्ची को कुचल दिया है. जिसमें दोनों की मौत हो गयी. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्‍टर को रोक कर विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर गोपालपुर थाना सहित परबत्ता, कदवा, नवगछिया थाना और गोपालपुर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाया गया तब जा कर मामला शांत हुआ. ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.

घंटों नहीं हुई शवों की पहचान 

मिली जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव में काली मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने डिमहा गांव जा रही एक महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची को रौंद दिया. दोनों की मौत हो गयी. महिला की पहचान नहीं होने के कारण घंटों लोग परेशान रहे. काफी जांच पड़ताल के बाद महिला की पहचान की जा सकी. पूर्णिया जिले के झौआरी गांव निवासी पंकज ठाकुर की पत्नी सरस्वती उर्फ आरती देवी और उनकी बच्ची की मौत इस हादसे में हुई थी. शव की पहचान होने के बाद घटना की सूचना आरती के परिजनों को दी गई.

सूचना पाकर आये भाई

बताया जाता है कि आरती देवी अपनी दो पुत्रियों के साथ मामा ससुर के घर जा रही थी. इसी बीच, सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्‍हें रौंद दिया. इस हादसे में आरती देवी और उनकी गोद में डेढ़ वर्षीय बच्ची रिंका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आरती के भाई दीपक ने मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से घटना की जानकारी ली. अंचलाधिकारी ने बताया कि मौके पर परिजनों और स्थानीय लोगों को जनप्रतिनिधि के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है. पीड़‍ित परिवार को शासन की ओर से मिलने वाली सुवि‍धाएं मुहैया कराई जाएंगी.

Next Article

Exit mobile version