Loading election data...

बिहार: पटना में भीषण सड़क हादसा, दो ई-रिक्शा को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, 6 घायल

बिहार की राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में शुक्रवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर दो ई रिक्शा को टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2023 4:06 PM

बिहार की राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में शुक्रवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर दो ई रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की कुचलकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, करीब 6 लोग दुर्घटना में घायल हो गए. लखनपुरा के पास हुई इस घटना के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने घायलों को सीएचसी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों पर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. इसके साथ ही, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर है. मामले की जानकारी देते हुए सीएचसी बख्तियारपुर में तैनात डॉक्टर ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद कई लोगों को इलाज के लिए लाया गया था. घायलों की स्थिति गंभीर थी. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया है.

Also Read: बिहार: CRPF दारोगा के बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत, कमरे रखी थी खाने की थाली और फर्श पर बिखरा था खून
दो ई रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर: पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि लखनपुरा में एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर दो ई रिक्शा को टक्कर मार दी. इसके बाद पेड़ से जाकर टकरा गया. घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है. मामले की जांच की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद इलाके में लोगों में काफी आक्रोश है. लोग ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Also Read: बिहार में OBC प्रमाण-पत्र को लेकर NCBC ने उठाए सवाल, अध्यक्ष ने बताया सर्वे में कहां पाई गयी गड़बड़ी…

Next Article

Exit mobile version