Loading election data...

बिहार: पूर्णिया में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत, भागलपुर-कैमूर में वाहन से कुचलकर दो लोगों की गयी जान

बिहार में शनिवार को कई जिलों में सड़क हादसे हुए जिनमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. पूर्णिया में एक ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि भागलपुर और कैमूर में भी हादसे हुए. दो लोगों की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 19, 2023 12:58 PM

बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत अलग-अलग जगहों में हुए हादसे में हुए. वहीं शनिवार को भी सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान गयी. भागलपुर, पूर्णिया, कैमूर में हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गयी.

पूर्णिया में ट्रक औरऑटो की टक्कर में तीन की मौत, कई गंभीर

पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. शनिवार को एक बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. आमने-सामने की इस टक्कर में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को जख्मी हालत में अस्पताल भेजा गया. वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में दो और जख्मी के मौत की बात सामने आ रही है.घटना केनगर थाना क्षेत्र के परोरा गणेशपुर स्थित इथेनॉल प्लांट से करीब तीन सौ मीटर पश्चिम पूर्णियां – धमदाहा स्टेट हाईवे पर घटी है

स्कूल जा रहे हैं छात्र की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत

कैमूर में सोनहन थाना क्षेत्र के हसनपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार के कहर ने एक छात्र की जान ले ली. साइकिल से जा रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे साइकिल सवार छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने फौरन जख्मी हालत में उसे सदर अस्पाल भभुआ पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र सोनहन थाना क्षेत्र के सिकरा गांव निवासी शिव बिन्द का पुत्र 12 वर्षीय फागु कुमार बताया जा रहा है. जो मध्य विद्यालय सिलौटा में पढ़ने जा रहा था.

भागलपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत

भागलपुर के बायपास के करीब एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना ग्लोकल अस्पताल के पास की है जहां एक ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से युवक की मौत हो गयी. युवक के सिर के परखच्चे उड़ गये. मृतक सजौर का रहने बाला बताया जा रहा है. जिसकी पहचान राहुल कुमार के रूप में की गयी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version