बिहार में फिर एकबार कांवरिया सड़क हादसे का शिकार बने हैं. घटना पूर्णिया की है जहां कांवरियों को देवघर से वापस लेकर जा रही बस एक पुल के रेलिंग से टकरा गयी और इस हादसे में दो दर्जन से अधिक कांवरिया जख्मी हो गये. एक की मौत की भी सूचना आ रही है. हादसा डगरुआ थाना के कजरा पुल के पास की है.
पूर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र में कजरा पुल के पास बुधवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गयी. बताया जा रहा है कि बस में सवार होकर कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर से वापस लौट रहा था. सभी लोग बस से किशनगंज के छतरगाछ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक डगरुआ के कजरा पुल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आ गयी और इसी वजह से उसने नियंत्रण खो दिया.
पूर्णिया के नेश्ननल हाइवे- 31 पर ये घटना हुई है. अधिकतर यात्री बस में नींद में ही थी और अचानक ये हादसा हुआ तो सभी यात्रियों में कोहराम मच गया. सूचना मिलनते ही पुलिसबल आनन-फानन में मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचाया. एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली है. जबकि कई गंभीर रुप से जख्मी हैं.