19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में सड़क हादसा, दोस्त के श्राद्ध कर्म से लौट रहे युवक की मौत

पूर्णिया जिले में धमदाहा थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास एक कार का ब्रेक फेल हो जाने से कार सवार युवक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से से जा टकरायी. इस हादसे में कार सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पूर्णिया. पूर्णिया जिले में धमदाहा थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास एक कार का ब्रेक फेल हो जाने से कार सवार युवक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से से जा टकरायी. इस हादसे में कार सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान धमधाहां थाना क्षेत्र के नंदग्राम निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

दोस्त के श्राद्ध कर्म से लौट रहा था

घटना की जानकारी देते हुए मनोज के परिजनों ने बताया कि मनोज के दोस्त की मौत हो गयी थी और उसी के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर मनोज वापस अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही लोहिया चौक के पास वो पहुंचा अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और मनोज की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. तेज रफ्तार गाड़ी सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही हमलोगों को लगी सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज आये. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.

तीन बच्चों का पिता था मनोज

उधर मनोज की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों के साथ-साथ उसके दोस्तों को भी मिली सभी लोग मनोज को देखने के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. मनोज के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं, मनोज के शव को देख उसके बूढ़े पिता के आंख के आंसू थम गए है, उनकी आंख के सामने उनका जवान बेटा दुनिया छोड़कर चला गया. सूचना के बाद पुलिस ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सिपाही चंद्रेशी यादव ने कहा कि लोहिया चौक पर हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें