25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सहरसा में जज का परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, न्यायाधीश के पिता सहित तीन की मौत, जज घायल

सहरसा में एक भीषण सड़क हादसे की चपेट में सिविल कोर्ट के जज का परिवार आ गया और तीन लोगों की मौत हो गयी. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर - सोनवर्षा राज एनएच 107 पर यह हादसा हुआ है. जज समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

बिहार के सहरसा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे की चपेट में सिविल कोर्ट के जज का परिवार आ गया. जज प्रफुल्ल कुमार सिंह के परिवार के तीन लोगों की मौत इस हादसे में हो गई है. जबकि जज सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास ये घटना घटी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिविल जज प्रफुल्ल कुमार सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ मधेपुरा जिले के शहजादपुर से फलदान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वो अपनी कार से सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे.इसी दौरान भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास जज की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौत हो गयी.

मृतकों में सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह के पिता 65 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह, चाचा 60 वर्षीय नारद प्रसाद सिंह और चचेरे भाई 45 वर्षीय सचिन कुमार सिंह शामिल है.वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें