बिहार के सासाराम में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. अज्ञात वाहन और कार भीषण टक्कर हो गयी जिसमें कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक जख्मी की हालत नाजुक बनी हुई है. चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर बुधवार की सुबह ये घटना घटी है. हादसे का शिकार बना परिवार राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान का रहने वाला एक परिवार कार में सवार होकर जा रहा था. बुधवार अहले सुबह साढ़े पांच बजे के आस-पास चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर किसी अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गयी. सभी उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार का नंबर GJ12FB8864 है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे.
Also Read: Bihar: भागलपुर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के करंट से घर के मुखिया की मौत, नंगा तार बाहर छोड़कर चले गये थे कर्मी
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद लोगों की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. गाड़ी के अंदर ही बेहद बुरी हालत में तीन लोग फंसे थे. जबकि दो लोगों की मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, सासाराम सदर अस्पताल में तीनों जख्मी का इलाज चल रहा है. इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
(इनपुट: सासाराम से अनुराग शरण)
Posted By: Thakur Shaktilochan