13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम में भीषण सड़क हादसा, बाइक व ऑटो की टक्कर में दो की मौत, चार लोग घायल

कुदरा स्टेट हाईवे पर एक ऑटो तथा बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक बिट्टू पांडे की मौत हो गई. जबकि ऑटो सवार 7 लोग घायल हो गए हैं.

सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के कुदरा स्टेट हाईवे पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. चहबचा गांव के समीप हुए इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है और चार लोग घायल हो गये. दोपहर करीब एक बजे यह हादसा अनियंत्रित बाइक व ऑटो की टक्कर से हुआ.

गुप्ताधाम से दर्शन कर लौट रहे थे ऑटो सवार

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार कर्णपुरा गांव निवासी जितेंद्र पांडेय के 18 वर्षीय पुत्र बिट्टू पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल सासाराम में दम तोड़ दिया. दूसरे मृतक की पहचान कर्णपुरा निवासी शिवकुमार के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की गयी. गुप्ताधाम से दर्शन कर ऑटो में सवार होकर लोग वापस लौट रहे थे, इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक बिट्टू पांडेय की मौत हो गयी. चार घायलों में ऑटो सवार यूपी के मिर्जापुर जिले के लोग भी शामिल हैं.

Undefined
सासाराम में भीषण सड़क हादसा, बाइक व ऑटो की टक्कर में दो की मौत, चार लोग घायल 2

प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर रहे डॉ अजिताभ सुमन ने बताया कि तीन लोगों की हालत काफी गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इनमें चेनारी थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी शिवकुमार के पुत्र दिलीप कुमार व वीरेंद्र राय के पुत्र सुजीत कुमार को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेखा गांव निवासी कल्लू बिंद के पुत्र सोमारू बिंद को भी रेफर कर दिया गया है. इसमें दिलीप कुमार की सदर सासाराम में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Also Read: बोकारो में टला बड़ा हादसा, खाना बनाने के क्रम में लगी आग, बाल-बाल बचे 17 मजदूर

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

हादसे में मामूली रूप से घायल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कुलड़िनिया गांव निवासी राजेश कुमार की 42 वर्षीय पत्नी लालमणि देवी, मल्लू प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार और रामदयाल के पुत्र महेश कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया. दूसरे की मौत की सूचना भी मिली है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं मुखिया

ऑटो और बाइक की टक्कर में नारायणपुर पंचायत के कर्णपुरा गांव के दो युवकों की मौत हो गयी है. इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पंचायत की मुखिया रेणु देवी पहुंचीं. तत्काल उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. मुखिया रेणु देवी ने कहा कि घायलों को जो भी उचित मुआवजा मिलना है, वह दिलवाया जायेगा. घटना काफी दुखद है. मुखिया पति और मुखिया ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस दुख की घड़ी में साहस रखने की सांत्वना दी.

Also Read: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें