शेखपुरा. सावन महीना में हर तरफ कांवरियों को देखा जा सकता है. इस समय काफी संख्या में शिव भक्त देवघर जाते हैं. लेकिन जिले में कांवरियों से संबंधित एक दुर्घटना की खबर सामने आई है. कांवरियों से भरा एक वाहन पलटा गया. इस घटना के एक महिला कांवरिया की मौत हो गई. वहीं, 6 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये.
मामला जिले के कुसुंबा ओपी के पास की है. बताया जा रहा है कि कांवरियों से भरा वहान देवघर से लौट रहा था. इसी दौरान अचानक वाहन का पिछला चक्का ब्लास्ट कर गया. जिससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया. इससे वाहन के पीछे बैठे दो महिला कावरियां सहित तीन कावरियां सड़क पर गिर गए. घटना में महिला कांवरिया की मौत गई और 6 कांवरियां बुरी तरह घायल हो गये.
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों की पहचान राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के खोजापकरी गांव निवासी 52 वर्षीय विश्वनाथ राय और राजेंद्र राय की पत्नी 50 वर्षीय राजकली देवी के रूप में हुई है. वहीं, मृतका भी उसी गांव के भरत राय की पत्नी 38 वर्षीय रीता देवी बताई जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.