Bihar News: सुपौल में अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत नाजुक
Bihar News: सुपौल में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. घटना पिपरा थाना क्षेत्र की है. लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपना विरोध प्रकट किया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Bihar News: सुपौल में एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. घटना पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही गमहरिया मुख्य मार्ग पर हुई. इस दुर्घटना में एक बच्चे को भी हल्की चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध चार घंटे सड़क जाम कर विरोध प्रर्दशन किया.थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया.
सड़क किनारे बैठे थे लोग..
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह लिटियाही से गमहरिया जाने वाली सड़क में बसहा पंचायत वार्ड नंबर 5 निवासी 45 वर्षीय पोलो उर्फ फुलेश्वर मंडल और 40 वर्षीय सिकन्दर मंडल सड़क किनारे रखे बिजली के खंभे पर बैठे थे. इसी क्रम में लिटियाही की ओर से आ रही एक कार सभी लोगों को रौंद दिया और घटना को अंजाम देते हुए चालक कार लेकर भाग गया. जिससे पोलो उर्फ फुलेश्वर मंडल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति सिकेन मंडल बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये.
परिजनों में मचा कोहराम
जख्मी को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. इधर मृतक की पत्नी बाबा दाय देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने पति को याद करते हुए बेहोश हो जाती रही. बता दें कि मृतक पोलो को तीन बेटी और दो बेटे हैं. सभी शादीशुदा है.
Also Read: सुपौल में अगवा कर किशोर की हत्या, घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की जतायी जा रही आशंका
लोगों ने किया प्रदर्शन
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार को भी हल्की चोटें आई हैं. घटना के संबंध में विकास कुमार ने बताया कार चालक नींद में रहने के कारण गाड़ी सड़क से नीचे उतार सभी को कुचल दिया. जिससे पोलो मंडल की मौके पर मौत हो गई. गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए और घंटों रोड़ जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया.
पुलिस पर लगे आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस कार मालिक को नहीं पकड़ना चाह रही है. मामला को दबाने के लिए स्थानीय लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
थानाध्यक्ष बोले
थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिस गाड़ी से घटना को अंजाम दिया गया उसका पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया.