दरभंगा से दिल्ली निकली बस कार से टकराकर 20 फीट ​नीचे गिरी, पांच मरे, 18 घायल

Bihar News, Agra luckdown express way Accident : आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर रविवार की सुबह भीषण हादसा हो गया है. आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर सौरिख के पास एक बस कार से टकरा कर पलट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 11:23 AM

पटना : आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर रविवार की सुबह भीषण हादसा हो गया है. आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर सौरिख के पास एक बस कार से टकरा कर पलट गयी है. न्यूज एजेन्सी ANI के मुताबिक इस हादसे में बस चालक समेत सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बाताये जा रहे हैं. फिलहाल घायलों को सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस फोर्स पहुंच गयी है. ये बस बिहार के दरभंगा से निकली थी.

बता दें कि खबरों के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर रविवार की सुबह एक निजी बस खड़ी कार से टकराने के बाद सड़क से नीचे जा गिरी. बताया जा रहा है लॉकडाउन के बाद से बड़ी संख्या में कामगार और प्रवासी अपने काम पर लौटने लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा से एक स्लीपर बस कई लोगों को लेकर दिल्ली जा रही थी. बस के बिहार से दिल्ली जाने के क्रम में आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर बस कार से टकरा गयी. जानकारी के मुताबिक एक्प्रेस-वे पर एक कार खड़ी थी जिसे कुछ देर में पीछे से आ रही निजी बस आगे खड़ी कार से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और कार दोनों ही एक्सप्रेस वे से करीब बीस फीट नीचे तेज रफ्तार के साथ जा गिरी.

सपा ने उत्तर प्रदेश सरकार से की यह मांग 

वहीं इस हादसे पर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. सामजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के पास दिल्ली से बिहार जा रही बस पलटने से भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु, 20 घायल. मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे भगवान. मृतक आश्रितों को 10- 10 लाख ₹ मुआवजा दे सरकार, घायलों को मिले उपचार.

Next Article

Exit mobile version