12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident in Bihar सड़क हादसे में प्रतिदिन हो रही 24 की मौत,जानें किस प्रदेश में होती है सबसे ज्यादा मौतें

बिहार के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में वर्ष 2022 में कुल 8898 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई. इस हिसाब से बिहार में प्रतिदिन 24 लोगों की मौत हो रही है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में देश में कुल 4.61 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1.68 लाख लोगों की जान गयी, जबकि 4.43 लाख लोग घायल हो गये. औसतन भारत में प्रतिदिन 462 मौतें हुईं या हर तीन मिनट में एक शख्स की जान गयी. ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2022’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में सालाना आधार पर सड़क हादसों की संख्या में 11.9% की वृद्धि हुई और उनसे होने वाली मृत्युकी दर 9.4% बढ़ी.

हादसों में घायल होने वाले लोगों की संख्या में 15.3% की वृद्धि दर्जकी गयी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की यह वार्षिक रिपोर्ट राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस विभागों से प्राप्त डेटा व जानकारी पर आधारित है. बिहार के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में वर्ष 2022 में कुल 8898 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई. इस हिसाब से बिहार में प्रतिदिन 24 लोगों की मौत हो रही है. इस मामले में देश में बिहार सातवें रैंक (16.16%) पर रहा. यूपी इस पायदान पर सबसे ऊपर है, जहां 2022 में 22 हजार से अधिक मौतें हुईं.

Also Read: Bihar Weather Update: बिहार में नवंबर के पहले सप्ताह से जोर पकड़ेगी ठंड, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

वहीं, हादसों की गंभीरता के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है. यहां प्रति 100 हादसे में 82.4 लोगों की मौत हो रही है. इस मामले में सबसे अधिक दर मिजोरम (85.0) का है. वर्ष 2022 में बिहार में 10801 सड़क दुर्घटनाएं दर्जकी गयीं. हादसों की संख्या के अनुसार बिहार का स्थान देश में 14वां है. पिछले वर्ष से बिहार में 1248 अधिक हादसे हुए.

एनएच पर हादसों में बिहार 10वें नंबर पर

एनएच पर हो रहे हादसों में बिहार देश में 10वें स्थान पर है. एनएच पर होने वाले कुल हादसों में बिहार का प्रतिशत तीन फीसदी है. सबसे अधिक हादसे तमिलनाडु में (12.5%) हो रहे हैं. संख्या के अनुसार बिहार में एनएच पर हर साल 4601 दुर्घटनाएं हो रही हैं. हालांकि प्रतिशत के लिहाज से पिछले तीन सालों में इसमें लगातार गिरावट आयी है. लेकिन संख्या के लिहाज से यह पिछले पांच सालों में सर्वाधिक है. वहीं, एनएच पर हो रहे हादसों में मरनेवालों की संख्या के लिहाज से बिहार का स्थान देश में सातवें स्थान पर है. देश में होने वाली कुल मौतों में बिहार का हिस्सा 6.5 फीसदी है. सबसे अधिक मौतें उत्तर प्रदेश में 13.9% है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें