लखीसराय-सूर्यगढ़ा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा, युवक की मौत के बाद डेढ़ घंटे तक जाम रहा एनएच 80

लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप वाहन की ठोकर से एक स्थानीय 30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मानुचक गांव के रतिचन्द पासवान का पुत्र विकास पासवान उर्फ डोमा के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 5:57 PM

सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप वाहन की ठोकर से एक स्थानीय 30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मानुचक गांव के रतिचन्द पासवान का पुत्र विकास पासवान उर्फ डोमा के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एनएच 80 को लगभग डेढ़ घंटा से अधिक समय तक जाम रखा. बाद में पुलिस के आने के उपरांत ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सरकारी सहायता के आश्वासन दिए जाने के उपरांत जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया है.

सड़क पार कर रहा था युवक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मृतक विकास पासवान समीप के बगीचा से शौच क्रिया से निवृत्त होकर अपने घर लौट रहा था. एनएच 80 क्रॉस करने के क्रम में वह मुंगेर से लखीसराय की ओर जा रही एक कैदी वाहन की चपेट में आ गया. जोरदार ठोकर लगने से विकास पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक विकास पासवान अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजर-बसर करता था. सड़क हादसे में अपने बड़े पुत्र की मौत के बाद रतिचंद पासवान एवं उनकी पत्नी गहरे सदमे में नजर आए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी

सड़क हादसा के बाद शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे से लगभग 7:30 बजे तक मानुचक गांव के समीप एनएच 80 जाम रहने के कारण घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखी गई. सड़क मार्ग से परीक्षा के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों को जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग वैकल्पिक मार्ग से होकर जाने को मजबूर हो गए. घटनास्थल, सूर्यगढ़ा थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूर होने के बाद भी दुर्घटना के करीब 1 घंटा बाद सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने को राजी कर लिया. इस दौरान लगभग डेढ़ घंटा तक मृतक का शव एनएच 80 पर सड़क के बीचो-बीच पड़ा रहा.

Next Article

Exit mobile version