Loading election data...

भागलपुर में विक्रमशीला सेतु पर भीषण सड़क हादसा, एसएससी का एग्जाम देकर लौट रहे भाई-बहन को ट्रक ने कुचला

भागलपुर में विक्रमशीला सेतु पर एक ट्रक ने एसएससी का एग्जाम देकर लौट रहे महिला-पुरुष को कुचल दिया है. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए हैं. सिर का हर हिस्सा इंच-इंच में अलग हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 12:54 PM

भागलपुर. बिहार के भागलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां पर ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया है. दोनों के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए हैं. सिर का हर हिस्सा इंच-इंच में अलग हो गया है. दोनों मृतक एसएससी का एग्जाम देकर लौट रहे थे. मृतका के पास से आधार कार्ड मिला है. जिसमें मधु कुमारी लिखा हुआ है. महिला रंगरा की रहने वाली है. पुलिस नंबर प्लेट गाड़ी है. लड़का ब्रजेश कुमार पिता कैलाश पंडित जगतपुर का रहने वाला है. दोनों का सिर कुचला गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

मृतक के परिजन पहुंचे मायागंज अस्पताल

जानकारी के अनुसार ट्रक और बाइक दोनों भागलपुर की ओर से नवगछिया जा रहे थे. ओवरटेक करने के दौरान सामने से अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिसके बाद बाइक सवार भाई-बहन ट्रक के चक्के की चपेट में आ गए. दोनों का सिर बुरी तरह से कुचला गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है. नवगछिया पुलिस से समन्वय स्थापित कर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है. दोनों मृतक परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मायागंज अस्पताल पहुंच गये है.

Also Read: छपरा में युवक की हत्या के बाद तनाव, आक्रोशित लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि के घर और पोल्ट्री फार्म फूंका
घटना के बाद लगी जाम

युवती के पास नवगछिया के पता का पेपर होने के कारण तत्काल पुलिस ने पहले उसके घर पर सूचना दी. युवती के पास मिले एडमिट कार्ड से पता चला कि वह भागलपुर में बरारी औद्योगिक क्षेत्र में एसएससी की परीक्षा देकर लौट रही थी. मधु कुमारी के परिजनों को सूचना के लिए उसके पास मिले आधार कार्ड से घर वालों को खबर पहुंचाने का प्रयास किया गया. परिजनों से जानकारी मिली कि वह अपने ममेरे भाई के साथ परीक्षा देकर लौट रही थी. दोनों घरों में कोहराम मच गया है. मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version