Bihar: सहरसा में दिल्ली जैसा सड़क हादसा, युवक को दूर तक घसीटता गया ऑटो चालक, अब पैर काटने की आई नौबत..

सहरसा में मंगलवार देर शाम टेम्पो व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसी टेम्पो पर घायल को चढ़ाकर सहरसा भेजा. लेकिन टेम्पो चालक डर के मारे उसे सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 3:42 PM

Bihar News: सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के बिहरा दौरमा रोड में बिहरा ब्रह्म स्थान के पास मंगलवार देर शाम टेम्पो व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जिसे स्थानीय लोगों ने उसी टेम्पो पर चढ़ाकर सहरसा भेजा. लेकिन टेम्पो चालक डर के मारे अगुवानपुर के पास सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया.जिसे वहां के ग्रामीणों ने तरपते देख एम्बुलेंस बुलाकर सहरसा भेजा.

मुंगेर से अपनी बाइक से जा रहा था युवक

युवक की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर निवासी कमल किशोर सिंह (25) के रूप में की गयी है.यह युवक नवहट्टा निवासी श्याम किशोर सिंह का साला है. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक मुंगेर से अपनी बाइक से नवहट्टा की तरफ जा रहा था.बिहरा ब्रह्म स्थान के पास पटोरी बाजार से बिहरा की तरफ एक टेम्पो जा रही थी. दोंनो में सीधी टक्कर हो गयी.

बाइक चालक का पैर टेम्पो में फंस गया

स्थानीय लोगों के अनुसार टेम्पो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक का पैर टेम्पो में फंस गया.टेम्पो चालक आधा किमी तक घसीटते गया.युवक की चिल्लाने का आवाज सुनकर ग्रामीणों ने टेम्पो को घेरा और युवक को बाहर निकालकर उसी टेम्पो में बैठकर सहरसा भेजा. लेकिन टेम्पो चालक अगुवानपुर के पास सुनसान जगह पर उसे टेम्पो से नीचे फेंक दिया और टेम्पो लेकर भाग गया.

Also Read: Bihar: तेलंगाना में नये विपक्षी फ्रंट की दिखी झलक, जदयू-राजद को आमंत्रण नहीं, जानिये क्या बोले JDU के नेता..

पैर काटने की नौबत

वहां के स्थानीय लोगों ने युवक को देखा तो एम्बुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार चिकित्सको ने उसे पैर काटने की नौबत बताते हुए पटना हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने बताया कि टेम्पो चालक की पहचान कर ली गयी है. घायल युवक इलाजरत है. घायल के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version