Loading election data...

सासाराम में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खाई में पलटी, युवती समेत दो की मौत, 12 से अधिक लोग घायल

Road Accident: सासाराम में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खाई में पलटी गयी है. जिसमें युवती समेत दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गये है.

By Radheshyam Kushwaha | January 16, 2023 1:20 PM

पटना. Road Accident: सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है. रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में सोमवार को यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खाई में पलट गयी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गये है. यह घटना सासाराम-चौसा पथ पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. करगहर से सासाराम जा रही बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हो गया है. वहीं मृतक की पहचान शिवसागर के गरूरा निवासी डॉली कुमारी और करहगर के सेमरिया निवासी राधेश्याम सिंह के रूप में हुई है.

हादसे के बाद मची चीख पुकार

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस सदर अस्पताल ले जा रही है. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों ने शवों के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सदर अस्पताल लाए गए घायल सीताराम ने बताया कि बस तेज रफ्तार में होने की वजह से पलट गयी. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस करगहर से सासाराम जा रही थी. लेकिन इसी दौरान शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार में बस अनियंत्रत हो होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

Also Read: भागलपुर: ड्यूटी पर जा रहे डायल 112 के चालक को शरारती तत्वों ने पीटकर मोबाइल छीना, दो लोग गिरफ्तार
घायलों की पहचान करने में जुटी पुलिस

वहीं इस हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है. बस में सवार 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें कइयों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस ने हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version