बेगूसराय में बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
Begusarai Road Accident: बेगूसराय में अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गयी है. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये है. जिनकी इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रही है.
बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेगूसराय में बीते 12 घंटे की बात करें तो अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. पहली घटना बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाईवे-55 पर मंझौल सहायक थाना के पास आरसीएस कॉलेज के बीच हुई है. जहां पर बाइक सवार दो चचेरे भाई एक बिजली के पोल में टकरा कर सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मंझौल पंचायत तीन निवासी विजय सिंह के पुत्र रिशु कुमार एवं विपिन सिंह के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है.
तीन युवकों को ट्रक ने कुचला
दूसरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया ढाला विश्वकर्मा चौक के समीप की है. मेला देखकर बेगूसराय लौट रहे तीन युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये है. मृतक की पहचान अरुण साह के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई. तीनों युवक एक साथ मेला देखने गये थे. वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. तीसरी घटना एनएच-28 पर तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती पेट्रोल पंप के समीप हुई. कार के चपेट में आने से गौड़ा-दो निवासी दिलीप सिंह की मौत हो गई. साथ ही सुरेन्द्र तांती की पत्नी पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है.
Also Read: पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, गंगा में डूबने से तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम
लोगों ने एनएच को काफी देर तक रखा जाम
चौथी घटना एनएच-28 पर फतेहा गांव के समीप की है. सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को काफी देर तक जाम रखा. वहीं, पांचवीं घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी-खगड़िया मुख्यपथ पर राटन गांव के समीप की है. यहां तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन युवकों को कुचल दिया, जिसमें से एक युवक सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऋषिदेव कुमार एवं वशिष्ठ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये है. वही, छठी घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर गांव की है. पानी में डूबने से मो. अहद के पुत्र मो. अख्तर की मौत हो गई है.