23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: मुजफ्फरपुर में रफ्तार बनी काल, पिछले वर्ष सितंबर से इतने लोगों ने गंवाई जान, ऐसे करें बचाव

Muzaffarpur में रफ्तार लोगों के लिए काल बन रही है. बीते लगभग एक वर्ष में जिले में 471 लोगों ने जान गंवाई है. हालांकि डीटीओ सुशील कुमार बताते हैं कि विभाग द्वारा नियमित रूप से जिले के सभी एनएच पर औचक जांच कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

सड़क दुर्घटना में हर दिन आम से लेकर खास लोगों की जान जा रही है. हाल में देश के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक जानकारी वायरल हो रही है. इसमें साइरस मिस्त्री की कार चला रही अनायता पंडोले बयान का हवाला देकर बताया जा रहा है कि सड़क किनारे लगा होर्डिंग दुर्घटना का बड़ा कारण हो सकता है. इसकी नगर निगम में शिकायत भी की थी. पूर्व में भी केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्रालय की ओर से एनएच किनारे से वैसे होर्डिंग हटाने का निर्देश जारी किया गया था, जो कि गाड़ी चलाते समय चालक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. इस तरह की लापरवाही हर जगह देखने को मिल रही है. इसमें चालक के साथ मॉनीटरिंग करने वाले पूरी तरह जिम्मेदार हैं. हालांकि डीटीओ सुशील कुमार बताते हैं कि विभाग द्वारा नियमित रूप से जिले के सभी एनएच पर औचक जांच कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

मृतक के परिजनों को सरकार दे रही मुआवजा

जिले में सड़क हादसे में सितंबर 2021 से जुलाई 2022 तक जिले में 471 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 20 मृतक के परिजन को ही सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है. वहीं 70 मृतकों की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है, लेकिन मुआवजा की राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका भुगतान नहीं हो सका है. मुआवजा भुगतान के लिए सरकार से राशि की मांग परिवहन विभाग ने की है. वहीं अब तक 384 मृतकों की रिपोर्ट थाने से रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण तैयार हो सकी है. कुल 454 मृतकों को मुआवजा भुगतान लंबित है.

सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण

– एनएच पर वाहनों ओवर स्पीड और ओवरटेक

– मोबाइल पर बात करना, नशे में और तेज आवाज में म्यूजिक सुनना

– गाड़ी चलाते समय पास या पीछे बैठे व्यक्ति से बात करना

– एनएच पर बने अवैध कट व ब्रेकर और खराब सड़कें

– सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण

– सड़क किनारे लगे आईकैचर व भड़काऊ होर्डिंग

– खतरनाक मोड़ सुरक्षात्मक उपायों की कमी

बचाव के लिए क्या करें

– बाइक चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं

– निर्धारित गति से अधिक गति एवं नशे या नींद में वाहन नहीं चलाएं

– थकान महसूस होने पर कुछ देर के लिए गाड़ी रोककर आराम करें

– रात के समय चकाचौंध व अनधिकृत लाइट का उपयोग न करें

– किसी गाड़ी पर बैठान क्षमता से अधिक लोग न बैठें

– वाहन मोड़ते व रोकते समय स्पष्ट संकेत देना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें