Bihar News: चलती बाइक पर सेल्फी ले रहे तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत

Bihar News घटना रविवार को बिहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच पर मकसूदपुर गांव के समीप हुई. गांव के पास एक प्राथमिक विद्यालय के सामने बाइक पर सवार तीन छात्र अलग-अलग पोज में सेल्फी ले रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2021 7:20 AM

Bihar News: बीच सड़क पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि एक छात्र जीवन भर के लिए दिव्यांग हो गया. घटना रविवार को बिहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच पर मकसूदपुर गांव के समीप हुई. गांव के पास एक प्राथमिक विद्यालय के सामने बाइक पर सवार तीन छात्र अलग-अलग पोज में सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से जा टकरायी. इस दुर्घटना में दो छात्रों आनंद और विशाल की मौत गयी, जबकि एक अन्य छात्र सुभाष गंभीर रप से घायल हो गया.

मुआवजे के लिए परिजनों ने जाम किया एनएच

दुर्घटना के बाद आनंद के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर फतुहा दनियावां एनएच 30 ए को जाम कर दिया. इस दौरान घंटों बिहारशरीफ-हिलसा व गया जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और स्थानीय लोगो ने परिजनों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

घर से बाल कटाने की बात कह निकला था आनंद

बताया जाता है कि फतुहा थाने के जनार्दनपुर गांव निवासी विनोद कुमार का बेटा आनंद कुमार घर से बाइक लेकर यह कह कर निकला कि वह बाल कटाने जा रहा है. बाल कटाने न जाकर वह गांव के ही रविकांत पासवान के बेटे सुभाष कुमार और बुद्देवचक के राजू कुमार के बेटे विशाल कुमार के साथ बिहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच पर घूमने निकल पड़ा. इस दौरान तीनों दोस्तों ने चलती बाइक पर ही सेल्फी लेनी शुरू कर दी. तभी उनकी बाइक तेज रफ्तार टक की चपेट में आ गयी.

ट्रक आनंद कुमार को रौदते हुए आगे बढ़ गया. आनंद ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में सुभाष और विशाल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने घायलों का पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया इसके बाद उन्हें पटना ले जाया गया. पटना में इलाज के कम में विशाल की भी मौत हो गयी. वही सुभाष कुमार के दोनों पैर काटने पड़े परिजनों ने बताया कि तीनों नौवी के छात्र थे और पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version