18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक मना कर बोलेरो से लौट रहे 11 लोगों को ट्रक ने कुचला, दो सौ मीटर तक बोलेरो सवार को घसीटते रहा ट्रक

इस हादसे के बाद कुचायकोट पुलिस के पहुंचने पर बोलेरो में सवार सभी 11 घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सीएचसी से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नये साल की जश्न मनाकर घर लौट रहे बोलेरो सवार 11 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में बोलेरो सवार सभी लोग घायल हो गये, जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. यह हादसा एक जनवरी की देर रात कुचायकोट थाने के भठवा मोड़ के पास एनएच-27 पर हुआ.

हादसा होने के बाद अफरातफरी मच गयी और एनएच पर कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन ठप हो गया. सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायलों की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही और पडरौना गांव के रहनेवाले बोलेरो चालक भगवान यादव, दीपक कुमार, रोहित कुमार, नीतू देवी, प्रमिला देवी, अंतिमा देवी, सुनील कुमार और आनंद कुमार के रूप में की गयी है. बोलेरो सवार सभी लोग यूपी के कुशीनगर से नववर्ष का पिकनिक मना कर घर लौट रहे थे.

बताया जाता है कि कुशीनगर से पिकनिक मनाकर घर लौटने के दौरान कुचायकोट थाने के भठवा मोड़ के पास एनएच-27 पर अनियंत्रित दिशा से ट्रक घुस गया और बोलेरो में टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक ने बोलेरो सवार लोगों को करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटते रहा. बोलेरो में सवार लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक बोलेरो में अधिकतर छोटे-छोटे बच्चे थे, जिन्हे गंभीर चोटें आयी है.

Also Read: गोपालगंज में महिला की हत्या कर गन्ने की खेत में फेंकी लाश, मृतका की नहीं हो सकी पहचान, इलाके में दहशत

वहीं, इस हादसे के बाद कुचायकोट पुलिस के पहुंचने पर बोलेरो में सवार सभी 11 घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सीएचसी से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को हाइवे से किनारे किया, जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. नववर्ष की जश्न मनाकर घर लौट रहे इस परिवार के साथ हादसा होने के बाद कोहराम मचा हुआ है. रात में ही बड़हरिया से घायलों के काफ संख्या में परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये और बेहतर इलाज के लिए सभी को बाहर लेकर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें