22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटना से आक्रोशित लोगों व दुकानदारों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया.

मुजफ्फरपुर सदर थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित भगवानपुर चौक पर सुबह करीब 10 बजे ट्रक ने बाइक सवार राजमिस्त्री को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही करजा थाना के जियन खुर्द गांव निवासी राजीव महतो की मौत हो गई. उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक और खलासी फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों व दुकानदारों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया.

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

इस बीच सदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. जमादार कर्मदेव उरांव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि राजीव राज राजमिस्त्री का काम करते थे. वे शहर काम के सिलसिले से आए हुए थे. इस बीच वे भगवानपुर गोलंबर के समीप पहुंचे. गोबरसही की ओर से एक ट्रक आई. चालक के नियंत्रण खोने पर ट्रक अनियंत्रित हो गई. ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी.

ट्रक में फंसा रहा बाइक

हादसे के बाद करीब 20 मीटर तक ट्रक में बाइक फंसा रहा. भगवानपुर से बीबी गंज की ओर घसीटती चली गई. वहीं एसकेएमसीएच में मृतक के परिजन भी पहुंचे. भाई सुनील महतो सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल था. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई है. ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गया है. ट्रक जब्त कर छानबीन की जा रही है. भाई के फर्द बयान पर ट्रक चालक और खलासी के खिलाफ केस दर्ज की गई है.

Also Read: गोपालगंज में पोल से बांधकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, कई फरार
सड़क हादसे में अज्ञात युवक घायल

गोपालगंज के सिधवलिया में एनएच- 27 के मधुबनी मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेजा. बताया जाता है कि सोमवार की रात नौ बजे के करीब मधुबनी मोड़ के पास एकाएक चीखने की आवाज सुनाई पड़ी. जब तक आसपास के दुकानदार आवाज आने वाले स्थान पर गये, तो वहां एक युवक बेहोश सड़क पर पड़ा मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें