मोतिहारी में ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, देवरानी जेठानी की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Bihar Crime News: मोतिहारी में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो महिलाओं की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटाया.
बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. डुमरियाघाट अरेराज से पटना जाने वाली स्टेट हाइवे 74 पथ पर रमपुरवा टेढका पुल के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौद दिया. जिसमे दो महिलाओं की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक टुन्ना महतो 20 वर्ष का है. जो गोविंदगंज थाने स्थित नवादा पंचायत के वार्ड आठ का निवासी है. वही मृत महिला सुगांती देवी 40 वर्ष व मुन्नी कुंवर 55 वर्ष की थी. दोनों रिश्ते में देवरानी-जेठानी है. घायल युवक दोनों का देवर है.
राखी बांध कर अपने मायके से सभी वापस जा रहे थे घर
मुन्नी कुंवर अपने देवरानी सुगांति देवी व देवर टुन्ना महतो के साथ अपने मायके रामपुर खजुरिया पंचायत स्थित राजाराम टोला आई थी. जहां वह अपने भाई राम भरोस महतो को राखी बांध कर वापस अपने घर नवादा जा रही थी. इसी दौरान टेढ़का पुल के पास ट्रक ने रौद दिया. जिसमे दोनों महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वही बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. वहीं हादसे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
Also Read: पटना के गली-गली में जाकर ब्राउन शूगर बेचने वाले तीन धंधेबाज गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
मुवावाजे को लेकर ग्रामीणों ने किया तीन घंटे तक सड़क जाम
ग्रामीणों ने बांस बल्ले के सहयोग से सड़क को अवरुद्ध कर दिया. जिससे सड़क पर यातायात ठप हो गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. लोग अपने गंतब्य तक जाने के लिए बेचैन रहे. इस दौरान करीब तीन घण्टे तक सड़क जाम रहा. ग्रामीण मृतकों के परिजनों के लिए मुआबजे की मांग कर रहे थे. वही सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने समाजसेवियों के सहयोग से ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.