बेगूसराय में चाय पीने जा रहा था युवक, रास्ते में ऑटो ने कुचला, लोगों ने NH-31 जाम कर किया हंगामा
Road Accident: बेगूसराय में ऑटो की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई है. युवक ने विश्वकर्मा चौक स्थित एनएच 31 पर चाय पीने के लिए जा रहा था. इसी दौरान ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे मौत हो गई है.
बिहार के बेगूसराय में बड़ा हादसा हुआ है. बेगूसराय में ऑटो की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लाखो सहायक थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक स्थित एनएच 31 पर चाय पीने के लिए युवक जा रहा था. इसी दौरान ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गयी है.
ऑटो की टक्कर से युवक की मौत
यह सड़क हादसा बेगूसराय के विश्वकर्मा चौक का है, जहां पर घर से निकलकर चाय पीने के लिए जा रहा था. इसी दौरान ऑटो ने टक्कर मार दी. जिसके बाद ऑटो चालक वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक की पहचान वार्ड नंबर 9 निवासी नीरज कुमार (पिता सत्यनारायण सिंह) के रूप में की गई है. इस घटना के बाद नाराज लोगों ने एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया.
Also Read: नालंदा में विवाहिता की हत्या, बोरे में बंद कर खेत में फेंका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पहले भी नहीं दिया गया मुआवजा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटना होती रहती है. लेकिन जिला प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है. उन लोगों का कहना था कि जब तक मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं दी जाएगी, तब तक एनएच 31 को जाम रखेंगे. बताया जा रहा है कि 3 साल पहले भी उनके ही परिवार के एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उस वक्त भी प्रशासन ने मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला है.