बिहार: साल 2024 में इन सड़कों का निर्माण कार्य होगा पूरा, कई सड़क परियोजनाओं पर काम जारी

Bihar News: बिहार में साल 2024 में कई सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होगा. इसके साथ ही कई सड़क परियोजनाओं पर लगातार काम हो रहा है. इस काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

By Sakshi Shiva | December 14, 2023 2:12 PM
an image

Bihar News: बिहार में कई सड़क परियोजना पर काम चल रहा है. पटना के सैदपुर नाले पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. यह सड़क सैदपुर से पहाड़ी तक के लिए होगी. इसके निर्णाण के साथ ही लोगों को जाम से राहत मिलेगी. मालूम हो कि सरकार की ओर से लोगों की यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे है. सीएम नीतीश कुमार ने सितंबर के महीने में पटना में सड़क निर्माण के काम का शिलान्यास किया था. इसके निर्माण कार्य में 200 करोड़ से अधिक रूपए खर्च होंगे. सड़क के निर्माण से नाले के ऊपर गाड़िया चलाई जा सकेगी.

सड़क निर्माण का काम जारी

राज्य के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का सड़क निर्माण में बड़ हाथ है. इसके तहत गांव से शहर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, तय सीमा पर सड़कों के निर्माण का कार्य इस योजना के तहत पूरा किया जाता है. बिहार के हर गांव में सड़क का निर्माण करना मुख्यमंत्री की योजना का लक्ष्य था. इसके बाद इसमें बेहतरीन तरीके से काम किया गया है. बख्तियारपुर- मोकामा के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. यह निर्माण कार्य साल 2024 में पूरा हो जाएगा. इसके बाद यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही आसपास के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा. जून के महीने में इस सड़क निर्माण के काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धित किया गया है. बिहार की सड़क की कनेक्टिवीटी अच्छी हो, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: बिहार: कोहरे के कारण रद्द की गई इन ट्रेनों का परिचालन शुरू, दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी ये ट्रेन, देखें रूट
आवागमन में लोगों को होगी आसानी

छपरा- हाजीपुर के बीच भी फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. यह सड़क 2024 के जून में बनकर तैयार हो जाएगी. रजौली- बख्तियारपुर और पटना रिंग रोड के निर्माण का कार्य भी जारी है. इसके बनने के बाद लोगों को आवागमन में आसानी होगी. बिहार में इन सड़कों का निर्माण काम जारी है. वहीं, आगामी वर्ण में 159 किमी लंबी सात पैकेजों को बनाया जाएगा. नए साल की शुरूआत होने के बाद कई अन्य कामों की भी शुरूआत की जाएगी. वाराणसी- रांची- कोलकाता ग्रीनफील्ड सिक्सलेन का बिहार में निर्माण कार्य होगा. इसमें बिहार के हिस्से में निर्माण काम होगा. नए साल की शुरूआत के बाद इस काम का शुभारंभ किया जाएगा. यह सड़क चार राज्यों से होकर गुजरेगी. वाराणसी रिंग रोड के पास से इसकी शुरूआत होगी. बिहार में यह सड़क प्रवेश करेगा. यहां कैमूर, औरंगाबाद, गया और रोहतास जिले से यह सड़क गुजरेगी. वहीं, झारखंड में यह सड़क चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, पीटरबार और बोकारो से होकर गुजरेगी.

Also Read: बिहार: सरकारी स्कूलों के बाद निजी कॉलेजों के शिक्षकों के लिए आदेश, पांच क्लास लेने के साथ देनी होगी ये जानकारी
2024 में बिहार की सड़के होगी चकाचक

साल 2024 में बिहार की सड़के चकाचक हो जाएगी. सरकार की ओर से साल 2024 में साल में 17 हजार किलोमीटर की सड़क बनाने का लक्ष्य है. इस काम के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है. इन सड़कों के निर्माण का उदेश्य सड़कों को अच्छी कनेक्टिविटी देना है. साथ ही इन सड़कों के निर्माण से लोगों को काफी आसानी होगा. इनका सफर बढ़िया हो जाएगा. तय समय सीमा में कार्य को पूरा करने का अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया है. ग्रामीणों में पक्की सड़क बनाने का आदेश है. भोजपुर और सारण जिले को भी अच्छी कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य तय है. इसके लिए छपरा एनएच – 91 बबूरा डोरीगंज रोड को करीब 21 किलोमीटर में बनाने का लक्ष्य है. इसे अब जल्द ही पूरा किया जाएगा.

Also Read: बिहार में लड़कियों ने रखा पीड़िया व्रत, धूमधाम से मना त्योहार, जानिए इसके पीछे की मान्यता

Exit mobile version