पटना की छह सड़कों को बनायेगा पथ निर्माण विभाग; भूतनाथ, कंकड़बाग सहित कई इलाकोंं में बढ़ेगी सुविधा
पथ निर्माण विभाग पटना नगर निगम की छह सड़कों को बनाएगा. इन सड़कों का निर्माण होने से भूतनाथ, कुम्हरार, कंकड़बाग, बाजार समिति, रामपुर, कदमकुआं, बारी पथ, लंगर टोली सहित आसपास के मुहल्लों में सुविधा बढ़ेगी. इन सभी सड़कों की चौड़ाई 20 फुट होगी.
पटना नगर निगम की छह सड़कों को अब पथ निर्माण विभाग बनायेगा. इन सड़कों के बन जाने और चौड़ीकरण होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. वहीं दो सड़कें न्यू बाइपास की ओर निकलने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु हो सकेगी. इन सड़कों को बनाने के लिए नूतन राजधानी पथ प्रमंडल ने कार्य योजना तैयार कर फाइल पथ निर्माण विभाग को भेजी है. पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़कों के निर्माण को लेकर अंतिम मुहर लगेगी.
20 फुट चौड़ी होंगी सड़कें
विभाग की ओर से चयनित सड़कों के निर्माण का काम चालू वित्तीय वर्ष में ही शुरू होगा. सड़कों का निर्माण होने से भूतनाथ, कुम्हरार, कंकड़बाग, बाजार समिति, रामपुर, कदमकुआं, बारी पथ, लंगर टोली सहित आसपास के मुहल्लों में सुविधा बढ़ेगी. इन सभी सड़कों की चौड़ाई 20 फुट होगी. जिससे आवागमन में काफी सुविधा होगी.
दो साल नगर निगम से मिली दो सड़कों का निर्माण जारी
शहर में 20 फुट से चौड़ी सड़कों का निर्माण करने का नीतिगत निर्णय पथ निर्माण विभाग ने लिया है. इसके तहत आठ सड़कों को हैंडओवर किया गया. इनमें दो सड़कों को पथ निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्य योजना में शामिल करते हुए निर्माण कराने का निर्णय लिया. दोनों सड़कों के निर्माण का काम हो रहा है. इनमें ट्रांसपोर्ट नगर से कुम्हरार होते हुए बाइपास में मिलने वाली सड़क के अलावा कंकड़बाग में साईं नेत्रालय से होते हुए आरएमएस कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क है.
इन सड़कों का होगा निर्माण
-
भूतनाथ रोड से अमरनाथ मंदिर होते हुए न्यू बाइपास तक
-
कुम्हरार से डाबर गली होते हुए कंकड़बाग तक
-
कंकड़बाग रोड नंबर दो से केंद्रीय विद्यालय तक
-
बाजार समिति गेट से रामपुर होते हुए सैदपुर तक
-
कदमकुआं में ज्ञानगंगा की बगल से पेपर मिल गली सड़क से बुद्धमूर्ति के सामने तक
-
बारी पथ लंगर टोली चौराहा वाया सब्जीबाग