पटना के सैदपुर नाले पर पहाड़ी तक बनेगी सड़क, सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व पटना की मेयर सीता साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस नाले के ढककर सड़क का निर्माण कराया जाना है.

By Anand Shekhar | September 23, 2023 5:52 PM
an image

राजधानी पटना के सैदपुर नाले पर सैदपुर से लेकर पहाड़ी तक सड़क का निर्माण होगा. इसको लेकर शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने नाला जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. इस सड़क के निर्माण से लोगों की बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, साथ ही जाम से मुक्ति मिलेगी. बीते दो दशकों से नाला ढककर सड़क निर्माण किए जाने की मांग हो रही थी.

259 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च करेगी सरकार

इस परियोजना के तहत सैदपुर से पहाड़ी तक नाले को ढक कर चार लेन की सड़क बनायी जायेगी. नीचे नाला होगा और ऊपर सड़क पर गाड़ियां दौड़ेंगी. समय-समय पर गाद की सफाई के लिए सड़क के दोनों ओर नाले के लिए खुली जगह भी छोड़ी जायेगी. इस योजना पर सरकार ने 259 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी अगस्त महीने में हुई कैबिनेट की बैठक में दी थी. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चिय-2 के वर्षा जल निकासी योजना के तहत पटना के सैदपुर नाले का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इसके लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में बुडको को नामित किया गया है.

पटना के सैदपुर नाले पर पहाड़ी तक बनेगी सड़क, सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद 4

पुनपुन तक ले जाया जायेगा नाले का पानी

सैदपुर नाले पर सड़क निर्माण में दो से तीन साल का समय लगेगा. राजधानी पटना की लाइफ लाइन माने जाने वाले सैदपुर नाले से पहाड़ी तक करीब 20 पंपिंग स्टेशनों के माध्यम से पानी को शहर से बाहर निकाला जाता है. इस नाले के जीर्णोद्धार होने से एक ओर यातायात सुगम होगा, वहीं सैदपुर इलाके से पानी को पुनपुन तक ले जाया जा सकेगा.

पटना के सैदपुर नाले पर पहाड़ी तक बनेगी सड़क, सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद 5

आईआईटी दिल्ली की टीम ने तैयार की है डिजाइन

सूत्रों ने बताया कि सैदपुर नाले पर सड़क बनाने की डिजाइन आईआईटी दिल्ली की टीम ने तैयार की है. आइआइटी की टीम के साथ एक अन्य एजेंसी ने भी इसमें सहयोग किया.

सात निश्चय योजना के तहत बनायी जायेगी सड़क

सैदपुर नाले पर सड़क का निर्माण करना सात निश्चय योजना का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके निर्माण की देखरेख की जिम्मेवारी नगर विकास और पथ निर्माण विभाग को सौंपी गयी है. दोनों विभागों के इंजीनियर और अधिकारियों की निगरानी में सड़क का निर्माण होगा.

पटना के सैदपुर नाले पर पहाड़ी तक बनेगी सड़क, सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद 6

सैदपुर नाले पर सड़क निर्माण से लोगों को मिलेगा वैकल्पिक मार्ग

बता दें कि सैदपुर के स्थानीय लोगों द्वारा इस नाले के निर्माण को लेकर आंदोलन भी चलाया जा रहा था. इस नाले पर सड़क का निर्माण हो जाने से शहर के लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग प्राप्त होगा.

क्या बोलीं मेयर

इस दौरान मेयर सीता साहू ने कहा कि सैदपुर नाले पर सड़क का निर्माण हो जाने से सैदपुर नाले से जुड़े आसपास के इलाकों को नया जीवन मिलेगा. नाले किनारे रहने वाले लोग कई समस्याओं से ग्रसित हैं, जिनसे उन्हें मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि सैदपुर नाले पर सड़क बनाए जाने की मांग लंबे वक्त से हो रही थी.

Also Read: बिहार में इस साल शुरू होगा पांच नेशनल हाईवे का निर्माण, इन जिलों के लोगों को होगी सहूलियत

ये रहे मौजूद

शिलान्यास के दौरान उपमुख्यमंत्री व नगर विकास एवं आवास मंत्री तेजस्वी यादव, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग अरुनीश चावला, वार्ड पार्षद एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इन्द्रदीप चंद्रवंशी, नगर आयुक्त पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

Exit mobile version