14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में 10 करोड़ की लागत से सड़क-बिजली-पानी की व्यवस्था होगी दुरुस्त, इन 5 जगहों पर बनाई जाएगी नई सड़कें

भागलपुर में सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. राज्य सरकार ने 9.21 करोड़ के कार्य को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही जिले में विभिन्न योजनाओं की राह खुल गयी है.

भागलपुर: जिले में लंबित विभिन्न योजनाओं की राह खुल गयी है. इन योजनाओं के पूरी होने से सुविधाएं बढ़ेंगी. सड़क, जलापूर्ति व्यवस्था एवं भवनों के इलेक्ट्रिक इस्टॉलेशन पर करोड़ रुपये खर्च की योजना बनी थी, जिसे मंजूरी मिली है. पीरपैंती में पांच जगहों पर सड़क बनेगी, तो नारायणपुर में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करायी जायेगी. शहरी क्षेत्र के सरकारी भवनों के जर्जर वायरिंग बदले जायेंगे. यह सभी कार्य आरडब्ल्यूडी, पीएचइडी एवं भवन निर्माण विभाग के विद्युत कार्य प्रमंडल ठेका एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा.

पीरपैंती में पांच जगहों पर 13 किमी लंबी सड़क बनेगी

पीरपैंती में 6.75 करोड़ रुपये से पांच जगहों की सड़क बनेगी. ये सड़क करीब 13 किमी लंबी है. सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, कहलगांव करायेगा. एजेंसी बहाली के साथ सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. 24 जनवरी तक एजेंसी बहाल होगी.

ये सड़कें बनेंगी

बसंतपुर से श्रीमतपुर (2.58 किमी) : 1.50 करोड़ रुपये

गंगारामपुर से नवादा(4.45 किमी) : 2.60 करोड़ रुपये

एलओ-039 से बदलूगंज(2.21 किमी) : 1.39 करोड़ रुपये

बाबूपुर से मुसलिम टोली(1.70 किमी) : 1.29 करोड़ रुपये

मुरकटिया चक से सड़कपुर (1.89 किमी) : 1.06 करोड़ रुपये

नोट : सड़क निर्माण के साथ बाद चयनित एजेंसी को मेंटेनेंस भी करना होगा.

मिनी पाइप वाटर सप्लाइ स्कीम के कार्य को किया जाएगा पूरा

नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मिनी पाइप वाटर सप्लाइ स्कीम के बचे हुए कार्यों का पूरा किया जायेगा. यह कार्य लंबित था. मंजूरी मिली है. इस पर करीब 2.18 करोड़ खर्च होंगे. इससे जालापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त होगी. काम पीएचइडी पूर्वी एजेंसी के माध्यम से करायेगा. 28 जनवरी को टेक्निकल बिड खुलेगा. एजेंसी बहाल होने के साथ कार्य शुरू करा दिया जायेगा.

यहां होंगे कार्य

  • नगरपाड़ा नार्थ के वार्ड दे और छह : 49.63 लाख रुपये

  • नगरपाड़ा नॉर्थ के वार्ड तीन, चार एवं आठ : 74.59 लाख रुपये

  • नगरपाड़ा नार्थ के वार्ड नौ व 10 : 46 करोड़ रुपये

  • सिंहपुर इस्ट के वार्ड तीन व पांच : 47 करोड़ रुपये

  • सरकारी 13 भवनों में होंगे इलेक्ट्रिक वर्क, खर्च होंगे 28.44 लाख रुपये

सरकारी 13 भवनों में इलेक्ट्रिक वर्क कराया जाएगा

शहरी क्षेत्र के सरकारी 13 भवनों में इलेक्ट्रिक वर्क कराना सुनिश्चित हुआ है. इसे मंजूरी मिल गयी है. इस पर करीब 28.44 लाख रुपये खर्च होंगे. यह काम भवन निर्माण विभाग के विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर एजेंसी के माध्यम से करायेगा. एजेंसी बहाली की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. 23 जनवरी तक एजेंसी बहाल हो जायेगी. यह काम सात से 15 दिनों का है.

इलेक्ट्रिक वर्क होने वाले प्रमुख जगह

  • सर्किट हाउस में पाथ-वे पर कैंपस लाइट : 3.26 लाख रुपये

  • कमिश्नर ऑफिस के कॉपिंग सेक्शन में इलेक्ट्रिक इस्टॉलेशन : 3.46 लाख रुपये

  • समाहरणालय के सामान्य शाखा में इलेक्ट्रिक इस्टॉलेशन वर्क : 1.41 लाख रुपये

  • सब डिवीजनल ऑफिस में इलेक्ट्रिक इस्टॉलेशन वर्क : 1.45 लाख रुपये

  • जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में इलेक्ट्रिक इस्टॉलेशन वर्क: 1.18 लाख रुपये

  • डीएम आवास के फ्रंट गार्डन में कैंपस लाइट के इलेक्ट्रिक इस्टॉलेशन वर्क : 3.45 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें