बेऊर मोड़ से पुनपुन बांध तक दूसरे फेज की 7.1 किमी सड़क अप्रैल तक होगी तैयार, जानें कब से दौड़ेगी गाड़ियां

दूसरे फेज में 7.1 किमी सड़क बननी है. इसे तैयार करने के लिए 22 कलवर्ट बनाये जायेंगे. अप्रैल तक सड़क पूरी हो जायेगी. दूसरे फेज में सड़क निर्माण पर लगभग 23 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 1:02 AM

न्यू बाइपास के बेऊर मोड़ से पुनपुन बांध के बीच दूसरे फेज में बननेवाली सड़क अगले साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जायेगी. इस सड़क के बनने से पटना के दक्षिणी इलाके की लाखों की आबादी को आने-जाने में काफी सहूलियत हो जायेगी. पहले फेज में बेऊर मोड़ से हसनपुरा तक 3.4 किमी सड़क तैयार हो गयी है. दूसरे फेज में हसनपुर से जयप्रकाश नगर होते हुए पुनपुन बांध तक लगभग 7.1 किमी सड़क बनाने का काम हो रहा है.

नाले का हो रहा निर्माण

दूसरे फेज में हसनपुरा से जयप्रकाश नगर होते हुए पुनपुन बांध तक बननेवाली सड़क में नाला व कलवर्ट बनाने का काम हो रहा है. नाला व कलवर्ट तैयार होने के बाद एक साथ बिटुमिनस का काम होगा. पथ निर्माण विभाग के सूत्र ने बताया कि सड़क बनाने का काम तेजी से हो रहा है. दूसरे फेज में 7.1 किमी सड़क बननी है. इसे तैयार करने के लिए 22 कलवर्ट बनाये जायेंगे. अप्रैल तक सड़क पूरी हो जायेगी. दूसरे फेज में सड़क निर्माण पर लगभग 23 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.

बेऊर मोड़ से हसनपुर तक बनी सड़क

पहले फेज में बेऊर से हसनपुर तक 3.7 किमी तक सड़क तैयार हो गयी है. इस पार्ट में बिटु़मिनस का काम पूरा हो गया है. बेऊर मोड़ से सेंट्रल जेल तक लगभग 600 मीटर की सड़क फोरलेन है.

आधा दर्जन गांवों के लोगोंं काे फायदा

सड़क के बनने से महावीर कॉलोनी, बेऊर, गंगा विहार कॉलोनी, हसनपुर गांव, जयप्रकाश नगर, बह्मपुर, कुरकुरी, चिलबिली, पुनपुन तक के लाखों लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. नूतन राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शशिभूषण सहाय ने बताया कि बेऊर मोड़ से हसनपुर तक सड़क तैयार है. दूसरे फेज में हसनपुर से पुनपुन बांध के बीच सड़क बन रही है. इसके लिए नाला व कलवर्ट तैयार हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version