पटना. ट्रांसजेंडर की मौत के बाद राजधानी पटना में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. अपने साथी की मौत से आक्रोशित ट्रांसजेंडर ने राहगीरों को अपनी निशाना बनाया. आक्रोशित ट्रांसजेंडर को पहले पुलिस ने शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचर्ज कर स्थिति को शांत कराया.
यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पास की है. पुलिस के अनुसार ट्रांसजेंडर के सीने में नुकीले हथियार घोंपकर उसकी हत्या कर दी गयी और उसके शव को कंकड़बाग स्थित कॉलोनी मोड़ के समीप पुल के नीचे फेंक दिया. ट्रांसजेंडर की पहचान सोनी उर्फ सन्नी के रूप में की गयी है. जो कि सीडीए कॉलोनी के समीप रहती थी. सन्नी मूल रूप से नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र की निवासी थी.
सुबह साढ़े सात बजे ट्रांसजेंडरों को इसकी सूचना मिली कि उनके एक साथी का शव कंकड़बाग कॉलनी मोड़ पर है. उक्त सूचना के आलोक में दक्षिणी गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल में उसके शव ले जाया गया. इधर, हत्या की खबर मिलते ही सैकड़ों ट्रासजेंडर श्री राम हॉस्पीटल के सामने पहुंच गये और शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इसकी सूचना पर कंकड़बाग पुलिस ने वहां पहुंची और सड़क जाम कर रहे ट्रांसजेंडरों को जाम हटाने को कहा. लेकिन जब वे पुलिस की बात नहीं माने तो ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद ट्रांसजेंडर भड़क गये और हंगामा करना शुरू कर दिये.
सड़क पर आगजनी करने के साथ ही आती-जाती कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. ट्रांसजेंडरों और पुलिस के बीच हुए पथराव में दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये. हंगामा और बवाल के दौरान आसपास की सभी दुकानों के शटर गिर गये। बाद में एसपी सिटी पूर्वी जितेंद्र कुमार के समझाने पर ट्रांसजेंडर शांत हुए। फिर शव को पोस्टमाटम के लिए पीएमसीएच भेजा गया.