Road News: मुजफ्फरपुर से मोतिहारी समेत इन तीन जिलों का सफर होगा आसान, जानें प्रशासन क्या कर रहा है काम…
वर्ष 2023-24 में इन सड़कों के निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से मिले प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने अनुशंसा कर दी है. 149 करोड़ रुपये से इन सड़कों का निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से योजना की स्वीकृति के लिए पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है.
बिहार: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड के साथ शहर से जुड़ी पांच सड़कों के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. वर्ष 2023-24 में इन सड़कों के निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग-1 की ओर से मिले प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने अनुशंसा कर दी है. 149 करोड़ रुपये से इन सड़कों का निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से योजना की स्वीकृति के लिए पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है. इसमें चार सड़कों के अलावा एक बाइपास सड़क निर्माण की भी स्वीकृति मांगी गयी है. बताया गया है कि यह सभी योजनाएं महत्वपूर्ण शहरी पथ हैं, जिनका चौड़ीकरण, मजबूतीकरण बेहद जरूरी है. इन सड़कों का चौड़ीकरण नहीं होने से हमेशा जाम की समस्या और छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिलाधिकारी से अनुशंसा मिलने के बाद विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद
इन सड़कों का भेजा गया प्रस्ताव
-
चांदनी चौक से बखरी रोड – 7.65 किमी. राशि – 50 करोड़
-
मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रोड – 4 किमी. राशि – 28 करोड़
-
मुजफ्फरपुर हाजीपुर रोड – 3.40 किमी. राशि – 24 करोड़
-
मुजफ्फरपुर पुराना मोतिहारी रोड – 5.20 किमी. राशि – 24 करोड़
-
मिठनपुरा-बेला-इमली चौक-रोहुआ (बाइपास ) – 3 किमी. 23 करोड़
Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
काफी हद तक जाम की समस्या पर नियंत्रण हो सकेगा.
प्रशासनिक स्तर पर पथ निर्माण विभाग को जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें बताया गया है कि चिह्नित सभी सड़कों पर वाहनों का दवाब काफी रहता है. सड़कों की चौड़ाई कम होने के कारण हमेशा शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. साथ ही यह पथ शहर से सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतीहारी व हाजीपुर को जोड़ती है, जो शहर में प्रवेश व निकास का द्वार है. इसका चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है. वहीं बाइपास के बारे में जानकारी दी गयी है कि नगर निगम की ओर से पहले ही पथ निर्माण विभाग को अधिग्रहण के लिए अनापत्ति पत्र दिया गया है. इससे शहर में जाम की समस्या कम होगी. वहीं यह सड़क शहर के बाइपास के रूप में काम करेगी.