Video : बिहार के इस गांव में हो गई 3 किमी सड़क की लूट, देखिए कैसे ढो कर ले गए लोग

जहानाबाद के एक गांव में एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन इस सड़क का काम पूरा होगा या नहीं ये कोई नहीं जानता, क्योंकि ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क ही चोरी कर ली है. आखिर ये पूरा मामला है क्या? देखिए इस रिपोर्ट में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2023 10:03 PM

बिहार के इस गांव से सड़क लूटने का वीडियो हो रहा वायरल #prabhatkhabar

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग सड़क पर लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. जी हां, आपने सही सुना, जो सड़क चलने और गाड़ी चलाने के लिए बनी है, उसे लूटने की होड़ मची हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जहां कुछ लोग इसके निर्माण की सामग्री को ढोते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो जहानाबाद के मखदूमपुर प्रखंड अंतर्गत औदन विगहा गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत सड़क बननी थी और काम भी चल रहा है, लेकिन काम पूरा होगा या नहीं ये तो भगवान ही जानें. क्योंकि जितना बना नहीं, उतना तो लुट गया.

लोगों ने ऑफ कैमरा बताया कि यह सड़क तीन किलोमीटर तक बननी है. इस सड़क का उद्घाटन करीब 3 माह पहले स्थानीय राजद विधायक सतीश कुमार ने किया था. इससे पहले भी विधायक की पहल पर काम शुरू हुआ था, लेकिन पूरा नहीं हो सका, क्योंकि आरोप है कि जब भी काम शुरू होता है, तो कुछ स्थानीय लोग सामान लूट लेते हैं. अब इसके पीछे क्या मंशा है यह तो वे लोग या अधिकारी ही बता सकते हैं, लेकिन उनका क्या जो सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें क्या करना चाहिए? क्या यह नेताओं और ठेकेदारों की विफलता नहीं है कि वे एक भी सड़क नहीं बनवा पा रहे हैं? यहां अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग कितने आराम से सड़क के लिए बिछाए गए सामान को ले जा रहे हैं. और लोग खड़े होकर देख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो पर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जहानाबाद से अशोक की रिपोर्ट….

Exit mobile version