17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के दौरे के कारण पटना में कई रास्ते बंद, आज निकलना है तो जान लीजिए ट्रैफिक रूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का दौरा शाम के वक्त है लेकिन उनके दौरे को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. कई रास्तों पर ट्रैफिक आम जनता के लिए बंद रहेगें.

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का दौरा शाम के वक्त है लेकिन उनके दौरे को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. कई रास्तों पर ट्रैफिक आम जनता के लिए बंद रहेगा, इसलिए अगर आप भी पटना की सड़कों पर आज निकलने वाले हैं तो इस पूरी खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए. पटना के कई रास्तों को शाम 4 बजे से आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा.

विधानसभा के आगे-पीछे से जाने वाले तमाम रास्ते बंद

उनकी सुरक्षा को लेकर शाम चार बजे से किसी भी वाहन को बिहार विधानसभा की ओर नहीं आने की अनुमति नहीं होगी. वहीं, आर ब्लाॅक आरओबी के ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये सभी वाहन वीरचंद पटेल पथ होते हुए आयकर गोलंबर से बेली रोड होते हुए पश्चिम की ओर जा सकते हैं. विधानसभा के आगे-पीछे से जाने वाले तमाम रास्ते बंद रहेंगे और लोगों को दूसरे रूट से अपने गंतव्य तक जाना होगा. पीएम के लौटने के बाद ही यातायात सामान्य होगा़ इस दौरान एंबुलेंस, शव वाहन, आपातकालीन व पासधारक वाहनों को आने-जाने की अनुमति रहेगी.

यह की गयी है व्यवस्था

  • आर ब्लाॅक आरओबी के ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये सभीवाहन वीरचंद पटेल पथ होते हुए आयकर गोलंबर से बेली रोड होते हुए पश्चिम की ओर जा सकते हैं.

  • भिखारी ठाकुर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. उक्त वाहन मीठापुर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए गर्दनीबाग या मीठापुर सब्जी मंडी की ओर जा सकते हैं.

  • आर ब्लॉक के नीचे से भीहार्डिंग रोड की ओर नहीं जाना होगा. उक्त वाहन आर ब्लॉक चौराहा से अटल पथ की ओर जा सकते हैं.

  • मैंगल्स रोड से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये सभीवाहन आर ब्लॉक चौराहा की ओर जा सकते हैं.

  • मैंगल्स रोड से सप्तमूर्ति गोलंबर से दारोगा राय स्मारक की ओर वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक.

  • दारोगा राय स्मारक से मैंगल्स रोड व इको पार्क की ओर भी वाहन नहीं चलेंगे.

हार्डिंग रोड की ओर वाहनों की एंट्री नहीं

आज आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों की एंट्री नहीं होगी. ये सभी गाडियां वीरचंद पटेल पथ होते आयकर गोलंबर से बेली रोड होते पश्चिम की ओर जा पाएंगे. भिखारी ठाकुर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इस सड़क से गुजरने वाले वाहन मीठापुर ओवरब्रिज के ऊपर से गर्दनीबाग और मीठापुर सब्जीमंडी की ओर जा पाएंगे. आर ब्लॉक से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. ये गाडियां आर ब्लॉक चौराहे से अटल पथ की ओर जा सकती हैं. मैंगल्स रोड में सप्तमूर्ति गोलंबर से दारोगा राय स्मारक की तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. दारोगा राय स्मारक से मैंगल्स रोड और ईको पार्क की तरफ गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.

राजेंद्र चौक की ओर गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा

इसी प्रकार एयरपोर्ट की तरफ आईपीएस मेस मोड़ से राजेंद्र चौक की ओर गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा. माल रोड में 15 नंबर पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर एक की ओर गाड़ियां नहीं जा पाएंगी. 15 नंबर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. ये गाडियां सीधे पूरब गर्दनीबाग की तरफ से और पश्चिम में चितकोहरा-अनीसाबाद की तरफ जा पाएंगी. चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन और हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. कार्यक्रम समाप्ति के बाद जिन गाड़ियों को एयरपोर्ट जाना होगा, वे डुमरा चौकी से राइडिंग रोड होते जा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें