Bihar Rain: झमाझम बारिश से झील बनीं मुजफ्फरपुर की सड़कें, न्यायिक पदाधिकारी के घर में घुसा पानी
ज्यूडिशियरी कॉलोनी के कई न्यायिक पदाधिकारी के घर के अंदर भी पानी (Bihar Rain) प्रवेश कर गया. दुकान से लेकर लोगों के घरों तक में पानी घुस गया. शहर के कल्याणी-मोतीझील, बाबा नगरी गरीब स्थान मंदिर के समीप, आमगोला कांवरिया पथ, इमलीचट्टी मोड़-जूरन छपरा, स्टेशन रोड आदि में एक से डेढ़ फुट तक पानी लग जमा रहा
मुजफ्फरपुर में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार शाम करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश (Bihar Rain) हुई. इससे ऊमस वाली गर्मी से तो लोगों को राहत मिली, लेकिन शहर कुछ घंटे के लिए पानी-पानी हो गया. दुकान से लेकर लोगों के घरों तक में पानी घुस गया. शहर के कल्याणी-मोतीझील, बाबा नगरी गरीब स्थान मंदिर के समीप, आमगोला कांवरिया पथ, इमलीचट्टी मोड़-जूरन छपरा, स्टेशन रोड ज्यूडिशयरी कॉलोनी आदि में एक से डेढ़ फुट तक पानी लग गया.
न्यायिक पदाधिकारी के घर में घुसा पानी
ज्यूडिशियरी कॉलोनी के कई न्यायिक पदाधिकारी के घर के अंदर भी पानी प्रवेश कर गया. इसकी सूचना मिलते ही निगम के अधिकारी व कर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी. हालांकि, बारिश थमने के दो घंटे के भीतर अधिकतर इलाके से पानी निकल गया था. सबसे पहले पानी की निकासी कल्याणी चौक-मोतीझील रोड से हुई. इधर, शाम में बारिश थमने के बाद जैसे ही लोगों की भीड़ सड़क पर उतरी, चारों तरफ जाम लग गया.
गड्ढे में जा गिरी स्कूटी सवार युवती
शहर में जाम के बीच इमलीचट्टी मोड़-जूरन छपरा रोड में नाला निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे के समीप बैरिकेडिंग नहीं रहने के कारण एक युवती स्कूटी सहित नाला में गिर गयी. आसपास के लोग किसी तरह लड़की को निकालते हुए काफी मशक्कत के बाद स्कूटी को भी निकाला. मोतीझील में श्री लेदर शो-रूम के समीप खोदे गये गड्ढे में एक गाय गिर गयी. एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने नाला से गाय को बाहर निकाला. इसके अलावा भी शहर के कई अन्य रोड में खोदे गये गड्ढे व सड़क पर हुए जलजमाव के बाद सड़क व नाला का अंतर खत्म होने से लाेगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डीएम कोठी व कंपनीबाग रोड में भी लगा पानी
बारिश के बाद पहली बार शनिवार देर रात तक कंपनीबाग रोड में भी जलजमाव की समस्या बनी रही. इससे डीएम व जिला जज के आवासीय कैंपस तक में पानी घुस गया. यहां की पानी निकासी के लिए देर रात तक निगम के कर्मचारी जेसीबी लेकर निर्माण के कारण जाम किये गये नाला को खोलने में लगे थे. इसके अलावा बाबा नगरी गरीब स्थान मंदिर के समीप जब सड़क पर पानी लगा, तब चंदवारा की तरफ बने आउटलेट के जाम कल्वर्ट की सफाई में कर्मी जुट गये और देर रात तक पानी निकासी के लिए जद्दोजहद करते नजर आये.
ब्रह्मपुरा वाल्मीकि नगर में धंसी सड़क, बढ़ी परेशानी
वार्ड नंबर एक के ब्रह्मपुरा वाल्मीकि नगर मोहल्ले की भी सड़क धंस गयी है. तीन माह पहले स्मार्ट सिटी के तहत इस सड़क के बीचों-बीच सीवरेज की पाइपलाइन बिछायी गयी थी. लेकिन, एजेंसी की तरफ से ऐसे ही सड़क के गड्ढा को भर कर छोड़ दिया गया. बारिश होने के बाद बाल्मिकी नगर मोहल्ले की स्थिति बदतर हो गयी है. पूर्व मेयर सुरेश कुमार भी शनिवार को लोगों की शिकायत पर मोहल्ले का जायजा लेने पहुंचे थे. बताया कि बारिश के बाद स्थिति और खराब हो गयी थी. बता दें कि पिछले साल सीएम नीतीश कुमार उसी मोहल्ले में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.