20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी के आगमन पर आज शाम से बंद रहेंगी पटना की ये सड़कें, बाहर निकलने से पहले देख लें ये रूट चार्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर 12 जुलाई को शाम चार बजे से कोई भी वाहन बिहार विधानसभा की ओर नहीं जायेंगे. विधानसभा के आगे- पीछे से जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे. प्रधानमंत्री उस दिन बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण समारोह में भाग लेने आ रहे हैं.

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर 12 जुलाई को शाम चार बजे से कोई भी वाहन बिहार विधानसभा की ओर नहीं जायेंगे. विधानसभा के आगे- पीछे से जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे. प्रधानमंत्री उस दिन बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. उनके लौटने के बाद ही ट्रैफिक सामान्य होगी. हालांकि, एंबुलेंस, शव वाहन, आपातकालीन व पासधारक वाहनों को छूट रहेगी. वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की भी तैनाती की जायेगी. इस संबंध में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने निर्देश जारी किये हैं.

ये रूट रहेंगे बंद

  • आर ब्लाॅक आरओबी के ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये सभी वाहन वीरचंद पटेल पथ होते हुए आयकर गोलंबर से बेली रोड होते हुए पश्चिम की ओर जा सकते हैं.

  • भिखारी ठाकुर पुल से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. उक्त वाहन मीठापुर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए गर्दनीबाग या मीठापुर सब्जी मंडी की ओर जा सकते हैं.

  • आर ब्लॉक के नीचे से भी हार्डिंग रोड की ओर नहीं जाना होगा. उक्त वाहन आर ब्लॉक चौराहा से अटल पथ की ओर जा सकते हैं.

  • मैंगल्स रोड से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये सभी वाहन आर ब्लॉक चौराहा की ओर जा सकते हैं.

  • मैंगल्स रोड से सप्तमूर्ति गोलंबर से दारोगा राय स्मारक की तरफ वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.

  • दारोगा राय स्मारक से मैंगल्स रोड व इको पार्क की ओर भी वाहन नहीं चलेंगे.

  • आइपीएस मेस मोड़ से राजेंद्र चौक की ओर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

  • माल रोड में 15 नंबर पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर एक की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

  • 15 नंबर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा. ये वाहन सीधे पूरब गर्दनीबाग की ओर व पश्चिम चितकोहरा की ओर जा सकते हैं.

  • चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन रोड या हार्डिंग रोड में भी जाने की इजाजत नहीं होगी.

  • एयरपोर्ट जाने वाले डुमरा टीओपी से राइडिंग रोड होते हुए जा सकते हैं. कोई भी वाहन बेली रोड से डुमरा टीओपी पहुंच सकते हैं.

विधानसभा की चारों ओर रहेगी घेराबंदी, सुबह से मार्ग रहेंगे सील

पटना. मंगलवार को बिहार विधानसभा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. एयरपोर्ट से लेकर बिहार विधानसभा के मार्गों को अहले सुबह ही सील कर दिया जायेगा. साथ ही विधानसभा भवन की चारों ओर घेराबंदी कर दी जायेगी. सुरक्षा में एसपीजी, अर्धसैनिक बलों के जवान व पटना पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. सुरक्षा की अग्रिम पंक्ति में एसपीजी ही रहेंगे और उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.

क्विक रिस्पांस टीमें भी जगह-जगह पर तैनात

पटना पुलिस की क्विक रिस्पांस टीमें भी जगह-जगह पर तैनात रहेंगी, ताकि कोई घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. सुरक्षा को लेकर शहर के तमाम होटलों व लॉजों की जांच शुरू कर दी गयी है. स्थानीय पुलिस द्वारा आगंतुकों के संबंध में जानकारी ली जा रही है. सोमवार को विधानसभा परिसर व आसपास के इलाकों की डॉग स्क्वॉयड से जांच करायी जायेगी.

डीएम-एसएसपी लगातार रख रहे सुरक्षा व्यवस्था पर नजर

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रख रहे हैं. साथ ही पटना पुलिस के वरीय अधिकारी भी एसपीजी के लगातार संपर्क में हैं. पटना पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय है और सड़कों पर रविवार से ही गश्ती को बढ़ा दी गयी है. विधानसभा के आसपास किसी भी दुकान को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गयी है और मुख्य भवनों के ऊपर भी जवानों की तैनाती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें