सुपौल में ड्राइवर को गोली मार कर वैन लेकर भाग रहे थे लुटेरे, रास्ते में हो गयी ये घटना

बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. सरेराह लूट की वारदात हो रही है. ताजा मामला सुपौल का है. पश्चिम बंगाल से सुपौल आये एक चिकेन लोडेड वैन के चालक को अपराधियों ने गोली मार दी और वैन लूट कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 4:13 PM

सुपौल. बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. सरेराह लूट की वारदात हो रही है. ताजा मामला सुपौल का है. पश्चिम बंगाल से सुपौल आये एक चिकेन लोडेड वैन के चालक को अपराधियों ने गोली मार दी और वैन लूट कर फरार हो गये. संयोग रहा कि मुर्गा लदा पिकअप लूट कर भाग रहे अपराधियों का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और थोड़ी दूर जाकर वो दुर्घटनागस्त हो गई. दुर्घटना होने के बाइ सभी लुटेरे गाड़ी छोड़ फरार हो गये. पुलिस ने मुर्गा लदे पिकअप को बरामद कर लिया है. यह घटना बीती रात भपटियाही थाना क्षेत्र के NH 57 की है. वहां वाहन लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

बंगाल से आ रहा था वैन

बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले बुद्धदेव ने बताया कि लुटेरों की संख्या आठ थी. सभी लुटेरों के पास हथियार थे. बुद्धदेव ने बताया कि गाड़ी में केवल ड्राइवर और खालसी थे. उन्होंने बताया कि भपटियाही के पास लुटेरों ने इन्हें रोका और गाड़ी से उतरने को कहा. जब चालक ने उनकी बात मानने से इनकार किया तो लुटेरों ने ड्राइवर के सिर में गोली मार दी. दोनों को गाड़ी से उतार कर गाड़ी लेकर फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सिर में फंस गयी गोली

सदर अस्पताल में जब ड्राइवर का सिटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उसके सिर में गोली फंसी हुई है. डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसके बाद ड्राइवर को दरभंगा के डीएमसीएच में एडमिट कराया गया. ड्राइवर की पहचान बंगाल के नदिया के नाकासापारा थाना क्षेत्र के निवासी विश्वजीत दास के रूप में हुई है. इधर सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version