पटना के राजी वनगर थाना क्षेत्र के स्कॉलर एडॉब स्कूल स्थित एक्सप्रेस 20 कूरयिर कंपनी पांच अपराधियों ने देर शाम 7:15 में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर कंपनी के गोदाम में काम कर रहे स्टाफ को बंधक बनाया और इसके बाद कैश काउंटर का चाभी लेकर 2.75 लाख रुपये की लेकर फरार हो गया. अपराधियों ने घटना के दौरान गोदाम में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ कर अपने साथ ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही राजीवनगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. जांच शुरू कर दी. वहीं सूचना के बाद करीब साढ़े आठ बजे कोतवाली डीएसपी लॉ इन ऑर्डर भी आ गये. डकैती की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी देते पीड़ित स्टाफ पवन ने बताया कि मैं काउंटर पर बैठा था. कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान एक-एक कर चार लोग घुस गये. दो ने हेलमेट पहन रखा था बाकी दो बगैर हेलमेट के थे. मैं जैसे ही सीट से उठकर कुछ पूछना चाहा कि दो लोगों ने कमर से पिस्टल निकाल मुझ पर तान दिया. इसके बाद एक युवक पिस्टल ताने हुए था वहीं दूसरा युवक मुझे दो-तीन थप्पड़ मारकर कैश काउंटर का चाभी मांगने लगा. मैंने जब मना किया तो एक ने मेरे सिर में पिस्टल सटा कर कहा कि भेजा उड़ा देंगे…चाभी देगा कि खोपड़ी खोल दें. इसके बाद मैंने चाभी दे दिया. चाभी लेने के बाद एक अपराधी मुझ पर पिस्टल ताने हुए था, वहीं दूसरा कैश काउंटर के पास गया और पहले डीवीआर उखाड़ लिया. इसके बाद काउंटर से 2.75 लाख रुपये लेकर सभी के साथ फरार हो गया. इस दौरान बाकी के दो अपराधी अन्य स्टाफ को पकड़े हुए था और गोली मारने की बात बार-बार कर रहा था.
स्टाफ पवन ने बताया कि सभी अपराधी बाइक से आये थे. एक युवक पहले से बाइक लेकर बाहर खड़ा था. जैसे ही सब बाहर गये युवक ने बाइक स्टार्ट कर दिया. इसके बाद एक युवक ने बाइक स्टार्ट किया और वहां से सभी के सभी फरार हो गये. घटना की जानकारी सबसे पहले स्टाफ ने कंपनी के मैनेजर को मुकेश दी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. वहीं कूरियर कंपनी के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि मैं नहीं था. मुझे स्टाफ ने बताया कि अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को बंधक बनाकर कैश लूटकर फरार हो गये.
अपराधियों द्वारा कूरियर कंपनी में डकैती या लूट की घटना को अंजाम देने का मामला पहली बार नहीं है. इससे पहले पिछले साल दीघा में फ्लिपकार्ट कंपनी में अपराधियों ने स्टाफ के साथ मारपीट कर कैश लूट लिया था. हैरत की बात यह भी थी कि जिस कंपनी में डकैती हुई उसी में अपराधियों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित बाइपास पर कूरयिर कंपनी में भी लूट की घटना हो चुकी है.
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों ने डीवीआर उखाड़ लिया है. बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी घुसते और घटना को अंजाम देकर फरार होते दिखे हैं. वहीं इसके पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई अपना तो लाइनर नहीं है.
राजीवनगर के बाद अपराधियों ने दीघा-आशियना राेड स्थित अमेजन के गाेदाम में घुसकर हथिायरबंद अपराधियाें ने रविवार की रात करीब आठ बजे 1.22 लाख रुपये लूट लिये. वहीं, डीवीआर भी उखाड़ कर ले गये. विरोध करने पर लुटेरों ने वहां के स्टाफ के साथ मारपीट की. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार पांच अपराधियों घटना को अंजाम दिया है. इसी गिराेह ने इस घटना से करीब 30 मिनट पहले राजीवनगर में एक कुरियर कंपनी के गोदाम में डकैती की बड़ी वारदात काे अंजाम दिया था. सूचना मिलने के बाद दीघा थाना की पुलिस माैके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. मिली जानकारी के अनुसार विराेध करने पर लुटेराें ने वहां के स्टाफ के साथ मारपीट भी की और सीसीटीवी कैमरे के तार काे काटने के साथ डीवीआर भी लेकर चले गये. दाे अपराधी अंदर गये थे और एक बाहर में खड़ा था.
राजीवनगर व दीघा के बाद इस गिरोह के अपराधियों ने आलमगंज थाने की बिस्कोमान कॉलोनी स्थित एक कुरियर कंपनी के दफ्तर में घुसकर करीब दो लाख रुपये लूट लिये. विराेध करने पर लुटेराें ने स्टाफ के साथ मारपीट की. करीब 15 मिनट में वारदात काे अंजाम देने के बाद सभी फरार हाे गये. घटनास्थल से कुछ दूर लुटेराें ने बाइक लगायी थी. स्टाफ के शाेर मचाने के बाद स्थानीय लाेग जुटे. पुलिस भी पहुंची, पर तब तक लुटेरे फरार हाे चुके थे.एक से डेढ़ घंटे के अंदर तीनाें घटनाएं हुईं.
Also Read: पटना में कार के नीचे दबी छात्रा को बचाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ले गई थाने, जानें पूरा मामला
पटना सिटी एएसपी ने आलमगंज में लूट हाेने की पुष्टि की और कहा कि पुलिस लुटेराें का पहचान करने में जुटी है. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि जिन अपराधियों ने दीघा और राजीवनगर में घटना को अंजाम दिया है. उसी ने आलमगंज में भी डकैती की है