पटना में सोने-चांदी की दुकान में लूट, पिस्टल का डर दिखाकर 25 हजार नकद और 48 हजार के चांदी के जेवरात लेकर भागे

पटना में दो युवक ज्वेलरी दुकान के अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद एक ने पिस्टल निकाल कर विकास की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और जान मारने की धमकी देकर गल्ला में रखी रकम और गहने देने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2023 12:46 AM

पटना. पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ गांधी चौक इलाके में स्थित एस एन ज्वेलर्स दुकान में 16 अप्रैल की रात आठ बजे दो की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा कर 25 हजार नकद व 48 हजार कीमत की चांदी के गहने लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही निकल गये.

दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

घटना के संबंध में दुकानदार व महेंद्रू गांधी चौक निवासी सत्यनारायण प्रसाद ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला है. दुकानदार का घर भी दुकान वाले भवन में ही है.

बेटे की कनपटी में सटायी पिस्टल और नकद व गहने लेकर भाग गये

बताया जाता है कि सत्यनारायण प्रसाद प्रतिदिन की तरह बेटे विकास के साथ दुकान में बैठे थे. वे लोग दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान दो युवक पहुंचे और दुकान के अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद एक ने पिस्टल निकाल कर विकास की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और जान मारने की धमकी देकर गल्ला में रखी रकम और गहने देने को कहा.

Also Read: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी पटना के MP-MLA कोर्ट में पेश होंगे की नहीं? 24 अप्रैल को हाईकोर्ट में फैसला

इस पर दुकानदार व उनके बेटा डर गये और गल्ला में रखा 25 हजार नकद रुपये और चांदी के जेवर, ताबीज, लॉकेट दे दिया. सारे गहने करीब 600 ग्राम थे. जिसकी कीमत 48 हजार रुपये के आसपास है. पूरा सामान समेटने के बाद दोनों ही युवक दुकान के दाहिने ओर निकल गये. उन दोनों की उम्र महज 20-25 वर्ष के आसपास थी. सत्यनारायण प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि एक युवक दुबला-पतला था और चेहरे पर दाढ़ी थी. जबकि दूसरा साधारण कद का था .

Next Article

Exit mobile version