मधुबनी के पौराणिक कल्याणेश्वर महादेव मंदिर से डाका, चांदी के नाग और नकदी लूटकर ले गये बदमाश
मधुबनी में पौराणिक कल्याणेश्वर मंदिर का ताला तोड़कर बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.
मधुबनी: हरलाखी थाना क्षेत्र के पौराणिक कल्याणेश्वर मंदिर का ताला तोड़कर हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने भगवान शिवलिंग के ऊपर लगे तीन किलो चांदी के नाग समेत हजारों रुपये लूट ले गये. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन की संख्या में आये हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
दो दान पेटी भी उठाकर ले गये चोर
घटना शुक्रवार की रात की है. मंदिर के पुजारियों की मानें तो शुक्रवार की देर रात को मंदिर का दरवाजा बंद वे अपने विश्राम गृह में जाकर सो गये. रात करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने शिव मंदिर के ताला को तोड़कर तीन किलो के चांदी का नाग निकाल लिया. वहीं मंदिर में रखे दो दान पेटी भी उठा लिया.
अहम बातें
-
कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में डाका
-
तीन किलो चांदी का नाग व नकदी लूटे
-
आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
-
पुजारी की गर्दन में सटाया पिस्टल
-
पुजारी को दी जान से मारने की धमकी
-
दो दान पेटी भी उठाकर ले गये बदमाश
पुजारी की गर्दन में पिस्टल सटाकर दी जान से मारने की धमकी
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पुजारी राज बल्लभ सिंह के आवासीय गेट पर पहुंचे. जहां भगवान का सुमिरन कर रहे पुजारी की गर्दन में पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी दी. फिर उसके कमरे से दान में दिए गए 25 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन समेत कई सामान लेकर भाग निकले.