24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय के तीन दुकानों में डकैती, कनपटी में कट्टा सटा लूट ले गये लाखों के सोने-चांदी

बेखौफ लुटेरों ने रामनवमी के दिन एक साथ तीन दुकानों में बड़ी लूट को अंजाम दिया है. शहर के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बाजार में हुई इस लूट की वारदात से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दो आभूषण दूकान और एक किराने की दुकान में हुई इस डकैती में लाखों के सोना-चांदी लूटने की बात कही जा रही है.

बेगूसराय. बेखौफ लुटेरों ने रामनवमी के दिन एक साथ तीन दुकानों में बड़ी लूट को अंजाम दिया है. शहर के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बाजार में हुई इस लूट की वारदात से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दो आभूषण दूकान और एक किराने की दुकान में हुई इस डकैती में लाखों के सोना-चांदी लूटने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि अभी स्वर्ण आभूषण दुकान से कितने की डकैती हुई है यह स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल नीमा चांदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

15 से 20 की संख्या में थे डकैत

बताया जा रहा है कि, बुधवार की रात करीब 2 बजे 15 से 20 की संख्या में डकैत हथियार के साथ नीमा चांदपुरा थाना अन्तर्गत मध्य विद्यालय के निकट स्थित दुकान पहुंचे और राधा ज्वेलर्स दुकान का शटर काटकर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखे थे तिजोड़ी को भी काट कर निकाल लिया. इस दौरान करीब 7-8 की संख्या में डकैत हथियार के साथ मकान मालिक के घर के अंदर दाखिल हो गये और मकान मालिक और उसके परिजनों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और फिर इस पूरी घटना को अंजाम दिया.

200 मीटर के अंदर तीन दुकानों में डकैती 

डकैतों ने राधा ज्वेलर्स से 2 लाख रुपये और लाखों रुपये के जेवरात की लूट की है. डकैतों ने राधा ज्वेलर्स के साथ एक किराने दुकान में भी 5000 नकद और हजारों रुपए के किराने की मंहगे सामानों की लूट की है. इसके अलावा डकैतों ने वहां से महज 200 मीटर दूर गीता ज्वेलर्स में भी शटर काटकर चोरी करने की जुगत में थे कि पड़ोसी बाहर निकल आया. डकैतों ने वहां भी हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया और फिर घटना को अंजाम दिया. लूट की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

दुकानदार को लोगों ने दी लूट की सूचना

इधर, इस मामले में वीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में राधा ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बताया कि वह अन्य दिनों की भांति अपने दुकान को बंद कर बुधवार की शाम घर चला गया और रात में स्थानीय लोगों ने मोबाइल पर दुकान में शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम देने की सूचना दी. सूचना के बाद जब दुकान देखने पहुंचे तो पाया की बंधक रखे लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात नकद और सोने के नये आभूषण की चोरी कर ली गई है.

डरा धमका कर महिला को खामोश किया 

दूसरे दुकानदार सोनू कुमार ने पत्रकारों से कहा कि हथियार से लैस डकैतों ने उनकी चाची को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर दुकान में लूटपाट की. सोनू कुमार ने बताया की सुबह तीन बजे डकैतों ने चाची को बंधन से मुक्त किया तभी सभी को इस बात की जानकारी हुई. वहीं दुकान के पीछे रहने वाली महिला ने बताया कि हथियार के बल पर उन्हें बंधक बना लिया और उनके सारे सामान की लूटपाट कर ली गई. इस दौरान डकैत उनकी बहू और बेटे के रूम में भी जा रहे थे पर उन्होंने डकैतों को जाने नहीं दिया. इस दौरान डकैतों ने धमकी दी कि अगर शोर-शराबा करोगी तो अगले दिन फिर से डकैती की घटना को अंजाम देंगे.

जांच में जुटी पुलिस 

नीमा चांदपुरा के थाना अध्यक्ष अमित कांत ने बताया की बदमाशों ने तीन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया की पांच से आठ की संख्या मे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ऐसा स्थानीय लोग बता रहे हैं. उन्होंने बताया की बदमाशों ने दो आस पास की दुकान और एक दुकान जो 100 मीटर के दुरी पर है बदमाशों ने शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि दुकान का शटर काटने के दौरान आवाज सुनकर महिला जग गई जिसके बाद अपराधियों के द्वारा डराया धमकाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें