25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: तीन मिनट में 2 करोड़ रुपये की लूट, ग्राहक बनकर गोल्ड लोन लेने आए अपराधी, पांच किलो सोना लेकर हुए फरार

बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार को अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिले के बरबीघा हटिया मोड़ के पास आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े लगभग दो करोड़ रुपए का सोना और दो लाख रुपया नगदी लूट ली.

बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार को अपराधियों ने बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. जिले के बरबीघा हटिया मोड़ के पास आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 2 करोड़ रुपये का सोना और 2 लाख रुपये कैश लूट लिया. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने मात्र तीन मिनट में बैंक के अंदर इस घटना को अंजाम दिया. लूट के वक्त बैंक में तीन कर्मचारी मौजूद थे. जिसमें बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और उनके असिस्टेंट सौरव कुमार मुख्य लॉकर से ट्रे में सोना निकाल रहे थे. वहीं, एक महिला कर्मचारी कुर्सी पर बैठी थी. इसी दौरान बैंक में पहुंचे बदमाशों ने पहले गोल्ड लोन के बारे में जानकारी ली और फिर हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद सोना और कैश लूटकर मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इतने कम समय में लूट की इतनी बड़ी घटना से लोग हतप्रभ हैं.

अपराधियों ने गोल्ड लोन लेने की पूछी प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार बैंक के असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य कर्मी लंच करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान मास्क लगाए हुए अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद गोल्ड देकर लोन लेने की प्रकिया पूछने लगे. बैंक का स्टाफ कुछ बता पाते इससे पहले केबिन का दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लिया और लॉकर से सोना और काउंटर से दो लाख रुपया नगद लेकर फरार हो गए.

पांच किलो सोना लेकर फरार हुए अपराधी

मैनेजर ने बताया कि इस लूटकांड में छोटे-छोटे 224 पैकेट में रखे लगभग पांच किलो सोना और दो लाख रुपये लूट लिये गये. ये सभी सोना ग्राहकों का था. लूट के दौरान विरोध करने पर बैंक कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया. अपराधियों ने ये सभी काम महज तीन मिनट में ही कर लिया. बाहर निकलते समय अपराधियों ने बैंक में लगे कंप्यूटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

टीम बना कर की जा रही छापेमारी

घटना के बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद कई थाने की पुलिस के साथ तकनीकी टीम की मदद से घटना की जांच में जुट गए हैं. पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर छापेमारी की जा रही है. आसपास के जिले की पुलिस की भी सहायता ली जा रही है.

छुट्टी पर था बैंक का मुख्य मैनेजर

सोमवार को बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी छुट्टी पर थे. घटना के समय बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के अलावा एक महिला स्टाफ स्वाति कुमारी और एक पुरुष स्टाफ सौरभ कुमार मौजूद थे. इसके अलावा बैंक में काम करने वाले नीतीश कुमार नवीन कुमार साकेत कुमार सुमित कुमार धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य बैंकिंग कार्य हेतु फील्ड में गए हुए थे.

बैंक में मौजूद स्टाफ की भूमिका संदिग्ध

लूट की इस वारदात को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत ने बताया कि पूछताछ के दौरान घटना के समय बैंक में मौजूद स्टाफ के अलग-अलग बयान सामने आ रहा है. ऐसे में इस घटना में बैंक स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है.

Also Read: ट्रिपल मर्डर केस में लखीसराय पहुंचे सीआईडी एसपी, परिजनों से की गहन पूछताछ

जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन

वहीं एसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जिस समय अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया उस समय असिस्टेंट मैनेजर विकास कुमार और सौरव कुमार लॉकर खोलकर अंदर में सोना निकाल रहे थे. ठीक उसी समय अपराधियों ने दोनों को गन पॉइंट पर लिया और सभी सोना एक बैग में भरकर फरार हो गए. पुलिस टावर लोकेशन, मोबाइल नंबर, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: Bank Loot: बिहार के बेगूसराय में यूको बैंक को बदमाशों ने लूटा, हथियार के बल पर लूटपाट कर भागे अपराधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें