मधुबनी में पूर्व प्रमुख के घर डकैती, पांच लाख नकद व 20 लाख के जेवर उड़ा ले गये चोर, भागने के दौरान फोड़ा बम

पूर्व प्रमुख के घर में घुसने के बाद अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया. फिर आराम से घर में रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे पांच लाख नकद व जेवरात लूट लिया. बीस से 25 तोला सोना, 900 ग्राम चांदी के जेवरात सहित अन्य जेवर भी लूट लिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 7:35 PM

मधुबनी के लदनियां थाना क्षेत्र के पद्मा निवासी पूर्व प्रमुख अरूण कुमार के घर शुक्रवार की रात भीषण डकैती हुई. इस दौरान डकैतों ने पांच लाख रुपये नकद सहित बीस लाख के जेवरात लूट लिए. साथ ही दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी अपराधियों पर कम से कम तीन राउंड फायरिंग की. लेकिन, डकैत भागने में सफल रहे. हथियारों से लैश अपराधियों की संख्या करीब एक दर्जन थी.

पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी 

डकैती को लेकर पूर्व प्रमुख अरुण कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये लिखित शिकायत के अनुसार शुक्रवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर मुहल्ले की बरात से वह वापस आये और मेन गेट के बगल वाले कमरे में सो गये. साढ़े बारह बजे के करीब मेन गेट का ताला तोड़ने की आवाज आयी. जब वह बाहर निकले तो देखा कि 10 से 12 अपराधी कुल्हाड़ी, रॉड, खंती, कट्टा से लैस हैं. वह अरुण कुमार का नाम लेकर जान से मारने की बात कर रहे थे. जिसके बाद अरूण कुमार किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे.

पांच लाख नकद व 20 लाख के जेवर उड़ा ले गये चोर

अपराधियों ने घर में घुसने के बाद परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया. फिर आराम से घर में रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे पांच लाख नकद व जेवरात लूट लिया. बीस से 25 तोला सोना, 900 ग्राम चांदी के जेवरात सहित अन्य जेवर भी लूट लिए. अरुण कुमार ने डकैती करने आए अपराधियों में से एक व्यक्ति की पहचान भी की है. इस दौरान अपराधी लगातार बम भी फोड़ रहे थे. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही लदनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और तीन राउंड फायर की. अपराधी भी फायर करते हुए अंधेरे एवं झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये.

Also Read: राजद की एक और विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठीं विभा देवी
नेपाली पेपड़ मिला

घटना की जांच के लिए शनिवार को सुबह श्वान दस्ता बुलाया गया. प्राथमिकी के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी, फोड़े गए बम के अवशेष रैपर, नेपाली अखबार का टुकड़ा बरामद हुआ है. ऐसे में अपराधियों के नेपाल के होने की आशंका जताई जा रही है. मामले में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version