Loading election data...

Bihar: भागलपुर में दिनदहाड़े हथियार के बल पर तीन लाख की लूट, पुलिस कर रही जांच

Bihar Bhagalpur News: शहर के सबसे प्रमुख इलाकों में से एक कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यवसायी के तीन लाख रुपए लूट लिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 4:14 PM

भागलपुर. बिहार में अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. हर रोज किसी न किसी शहर में अपराधी लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर का है. शहर के सबसे प्रमुख इलाकों में से एक कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यवसायी के तीन लाख रुपए लूट लिये.

कोतवाली थाना पहुंचे चुनिहारी टोला स्थित माचिस कारोबारी ओमप्रकाश बबुना ने बताया कि उनके स्टाफ शेखर यादव से अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिये हैं. सुबह करीब 10 बजे शेखर यादव अपनी साइकिल से तीन लाख रुपये लेकर उसे जमा करने के लिए खलीफाबाग स्थित आईडीबीआई बैंक जा रहा था.

बैंक पहुंचने से पहले ही अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा थैला छीन लिया. साथ ही बदमाशों ने युवक को गोली मारने की भी धमकी दी. प्राथमिकी के अनुसार कर्मचारी ने किसी प्रकार जान बचाकर लौटा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी कोरोबारी को दी.

घटना की सूचना पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे. उन लोगों ने शेखर से थैला झपट कर ले लिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version