सीवान के टॉप टेन अपराधियों में शामिल रॉकी सिंह गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त
सीवान जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल रॉकी सिंह सहित नौ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, तीन कट्टा, आठ गोलियां, चोरी की एक बाइक व एक चोरी का वीडियो कैमरा बरामद किया है.
सीवान. पुलिस ने गुरुवार को दरौंदा एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करके जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल रॉकी सिंह सहित नौ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, तीन कट्टा, आठ गोलियां, चोरी की एक बाइक व एक चोरी का वीडियो कैमरा बरामद किया है.
पकड़े गये अपराधियों के नाम
पकड़े गये अपराधियों में दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर भरोसे टोली निवासी विजेंद्र सिंह का पुत्र रॉकी सिंह उर्फ दीपांशु कुमार सिंह, महाराजगंज थाना क्षेत्र के कॉपियां जागीर निवासी राम बहादुर महतो का पुत्र अरविंद कुमार छोटू, दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा निवासी प्यारे लाल साह का पुत्र अभिषेक कुमार, बाल बंगरा निवासी राजदेव गांव का पुत्र सुमंत राम, रुकुंदीपुर भिखारीपुर के टोला निवासी संजय गिरी का पुत्र संजय कुमार गिरी, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी डॉ सुरेंद्र सिंह का पुत्र आशीष कुमार, जुआफर निवासी स्व सुरेंद्र राय का पुत्र रितिक यादव, मोरा गांव निवासी अकबर अली का पुत्र राजा आलम एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के पनियाडीह निवासी ओमप्रकाश सिंह का पुत्र शिवम कुमार सिंह शामिल है.
Also Read: दरभंगा एम्स विवाद पर नीतीश कुमार की दो टूट, कहा- बनाना है तो सोभन में ही बनाना होगा
दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ अपराधी महाराजगंज क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. जिले की आसूचना शाखा के कर्मियों द्वारा तकनीकी ढंग से कार्य करते हुए इन अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखी जाने लगी तथा इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.
पुराना किसान भवन से हुई गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों ने तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए गुरुवार की संध्या 6:30 बजे दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर में वार्ड-2 के पुराना किसान भवन में अपराध की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों रॉकी सिंह उर्फ दीपांशु कुमार सिंह, अरविंद कुमार उर्फ छोटू, अभिषेक कुमार, सुमंत राम एवं चंदन कुमार गिरी को अवैध अग्नेयास्त्र, कारतूस, मादक पदार्थ, चाकू, मास्टर चाबी, दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत लूटा गया कैमरा, चोरी की बाइक एवं अन्य आपत्तिजनक समान के साथ गिरफ्तार कर लिया.
रॉकी सिंह पर दर्ज हैं हत्या व लूट के 10 मामले
गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है तथा गिरफ्तार अपराधी रॉकी सिंह उर्फ दिपांशु कुमार सिंह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल 7.65 एमएम की गोली के साथ, दो कट्टा, आठ एमएम की चार गोली, दरौंदा थाना कांड संख्या-163/23 में लूटा गया पैनासोनिक कैमरा, दरौंदा थाना क्षेत्र से चोरी गयी एक बाइक, एक चाकू, एक मास्टर चाबी एवं स्मैक जैसा नशीला मादक पदार्थ-67 पुड़िया (32 ग्राम) बरामद किया गया.
कई हथियार हुए बरामद
उन्होंने बताया कि दूसरी टीम द्वारा भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरा बाजार स्थित गुड्डू साह की चाय-मिठाई दुकान के पीछे झाड़ी में अपराध की योजना बनाते हुए हथियार एवं गोली के साथ आशीष कुमार, रितिक यादव, राजा आलम एवं शिवम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल 7.65 एमएम की गोली के साथ, एक मैगजीन, 7.65 एमएम की चार जिंदा गोली, एक कट्टा, 315 बोर की एक गोली बरामद की गयी.
ये अधिकारी रहे मौजूद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार रॉकी सिंह के खिलाफ महाराजगंज, जामो बाजार एवं दरौंदा थाने में हत्या एवं लूट के करीब 10 मामले दर्ज हैं. बताया कि गिरफ्तार अपराधी अरविंद कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ दरौंदा थाने में लूट के दो मामले दर्ज हैं. प्रेसवार्ता के दौरान महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार सहित भगवानपुर एवं दरौंदा थाने के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.